अमरावती

मुर्गी नहीं देने पर गाडी जलाई

फ्रेजरपूरा पुलिस थाने में मामला दर्ज

अमरावती/दि.1 – कडकनाथ मुर्गी नहीं देेने पर पेट्रोल डालकर दुपहिया जलाने की घटना 29 दिसंबर को महादेवखोरी परिसर में सामने आयी. संदिग्ध आरोपी का नाम नंदकिशोर बोरकर बताया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार फ्रेजरपूरा पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले महादेवखोरी परिसर में सुंदरलाल उईके रहते है. उनके पडोस में नंदकिशोर बोरकर अपने परिवार के साथ रहता है. सुंदरलाल उईके के पास गावरानी मुर्गियां है. इनमें से कडकनाथ मुर्गी नंदकिशोर बोरकर ने उईके को पैसे देकर मांगी थी, लेकिन उईके ने कडकनाथ मुर्गी को बेचने से इंकार कर दिया. जिसके बाद मध्यरात्री के समय नंदकिशोर बोरकर ने उईके के आंगन में खडी रखी मोटरसाइकिल नंबर एमएच 27/झेड 7500 की टंकी से पेट्रोल निकालकर मोटरसाइकिल पर डालकर उसे जला दिया. कुछ देर बात जब उईके को दुपहिया जलती हुई दिखी तो वे तुरंत घर से बाहर आये और दुपहिया की आग को बुझाने का प्रयास किया. पूरी दुपहिया जल जाने से 15 हजार रुपए का नुकसान हुआ है. घटना के बाद सुंदरलाल उईके ने फ्रेजरपूरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. फ्रेजरपूरा पुलिस ने अपराध दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button