अमरावती

शार्ट सर्कीट से 150 घरों के उपकरण जलकर खाक

उमरी मंदिर की घटना

दर्यापुर / प्रतिनिधि दि.6 – डीपी पर शार्ट सर्कीट होने से उमरी मंदिर गांव के 100 से 150 घर के उपकरण नादुरुस्त होने की घटना कल 5 मार्च को घटीत हुई. इसमें 15 से 20 लाख का नुकसान होने का अंदाज व्यक्त किया गया है. सुदैव से इसमें कोई जनहानी नहीं हुई. इस बीच लोगों ने डीपी के पास भीड करते हुए रोष व्यक्ति किया. इसी बीच इस बाबत की जानकारी येवदा पुलिस को मिलते ही उन्होंने घटनास्थल पहुंचकर ग्रामीणों को शांत किया.
तहसील के कोकर्डा फाटे से 5 किलोमीटर दूरी पर स्थित उमरी मंदिर गांव में महावितरण कार्यालय में गांव की मुख्य इलेक्ट्रानिक्स डीपी दुरुस्त करने संदर्भ में बार बार निवेदन, शिकायतें दाखल की गई. साथ ही यहां वायरमैन की नियुक्ति की मांग की गई. इस बाबत योग्य निर्णय नहीं किया गया. साथ ही कुछ दिनों में मात्र यहां वायरमैन की नियुक्ति की गई. इसी बीच शुक्रवार 5 मार्च को दोपहर 2 बजे के दौरान वायरमैन यह मुख्य डीपी पर चढकर उसने गांव के लाईट बंद कर डीपी का कुछ इलेक्ट्रीक काम किया. किंतु डीपी पर अर्थिंग न लगाने से बडी मात्रा में शार्ट सर्कीट हुआ. इस शार्ट सर्कीट से गांव के तकरीबन 100 से 150 घर के इलेक्ट्रानिक उपकरण जल गए. इसमें तकरीबन 15 से 20 लाख का नुकसान होने का अंदाजा है. यह घटना घटीत होते ही गांववासियों ने डीपी पर बडी मात्रा में भीड की थी. इस घटना की जानकारी येवदा पुलिस को मिलते ही उन्होंने घटनास्थल पहुंचकर गांव का माहौल शांत किया है. दर्यापुर से महावितरण के उपकार्यकारी अभियंता सी.एन.मोहोकार ने गांववासियों को शांत कर जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

Related Articles

Back to top button