अमरावती

प्रियांक खरगे के पुतले का चांदूर बाजार में दहन

भाजपा कार्यकर्ता संतप्त

* किया चप्पल मारो आंदोलन
चांदूर बाजार/दि. 9– कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के मंत्री प्रियांक खरगे व्दारा स्वतंत्रता वीर सावरकर का अपमान करने पर चांदूर बाजार तहसील भाजपा की तरफ से उसकी प्रतिकात्मक अंतिम यात्रा निकालकर पुतले का दहन किया गया.

शुक्रवार को दोपहर में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के सामने कार्यकर्ता संतप्त हो गए. राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पुत्र और कांग्रेस के कर्नाटक सरकार के मंत्री प्रियांक खरगे ने स्वतंत्रता वीर सावरकर के प्रति अपमानस्पद वक्तव्य किया. उनके इस वक्तव्य का संपूर्ण देशभर में निषेध किया जा रहा है. चांदूर बाजार में भी भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं प्रियांक खरगे के प्रतिकात्मक पुतले का दहन कर और पुतले को चप्पल मारकर मुर्दाबाद की नारेबाजी कर निषेध व्यक्त किया. इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष मुरली माकोडे, गोपाल तिरमारे, अजिंक्य चुनडे, सूरज अहीर, साहबराव अस्वार, रमेश तायवाडे, दीपक निमकर, अक्षय रडके, आकाश आजनकर, सचिन तायवाडे, राहुल कडू, गजानन खापरे, बंडू अर्डक समेत भाजपा कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button