* श्रीराम विजय महोत्सव का समापन
* मध्यप्रदेश के कलाकारों ने प्रस्तुत की रामलीला
बडनेरा/दि.5– सावता मैदान में गत 87 वर्षो की परंपरा का जतन करते हुए बलिप्रतिपदा पर शनिवार शाम नरकासुर का दहन किया गया. इस समय हजारों लोग उत्साह के साथ उपस्थित थे. मध्यप्रदेश के कलाकारों व्दारा प्रस्तुत रामलीला का भी लोगों ने आनंद लिया. जूनी बस्ती बडनेरा में इस परंपरा के साक्षीदार बनने गांव-गांव से लोग आते हैं. उसी प्रकार क्षेत्र की बहन-बेटियां इस पर्व क लिए एक दिन के लिए ही सही किंतु पीहर (मायका) आती है. हर साल की इस साल भी नरकासुर दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता गौरंव बांते ने की.
दिवाली के दूसरे दिन नरकासुर दहन का कार्यक्रम बडनेरा की सांस्कृतिक पहचान है. सावता युवक मंडल तथा श्रीराम उत्सव समिति की ओर से हर साल अष्टमी से रामलीला का आयोजन कर कार्यक्रम की शुरूआत की जाती है. इस अवसर पर मध्यप्रदेश के सतना से आए कलाकारों ने रामलीला के विविध प्रसंगों क प्रस्तुती दी. हजारों नागरिकों की उपस्थिती में 61 फूट उंचे नरकासुर की प्रतिमा का फटाखों की आतिषबाजी से दहन किया गया. इस समय जेष्ठ समाजसेवक सुदर्शन गांग जेष्ठ नागरिक दिंगाबर तायडे, प्राचार्य दिलीप काले, श्रीकांत येते, प्रशांत लांडे, प्रभाकर केने, उत्तमराव भैसने, विनायक ढोले, सोपान गोडबोले, दत्ता राहटगांवकर, राजाभाऊ जाधव, चंद्रकांत वर्मा, सुनील अग्रवाल, रवि तर्हेकर, माणिक वडनेरकर, रवीन्द्र बोटके, बहात्तर गडोणकर उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन प्रा. विजय नागपुरे ने किया व आभार सूजय पवार ने माना. कार्यक्रम में हजारों कि संख्या में नागरिक उपस्थित थे.