अमरावती

कोलविहीर के रेलवे स्टेशन परिसर के पेड जलकर खाक

अमरावती/दि.8 – कोलविहीर स्थित रेलवे स्टेशन की जमीन पर आग लगने से रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत लगाये गए सैकडों पेड जलकर खाक हो गए. जिससे बडी संख्या में वनसंपदा नष्ट हुई है. वहीं आर्थिक नुकसान भी हुआ है.
रिध्दपुर से समीप रहने वाले कोलविहीर स्थित शिवार में रेलवे स्टेशन के मालकी की आरक्षित जमीन पर सामाजिक वनीकरण विभाग व्दारा पिछले 3 वर्षों से रोगायो अंतर्गत सिताफल, निलगिरी, कडु निम, बदाम, बबुल आदि पेड 25 एकड में लगाए थे. किसान के खेत की धुरा जलाने से यह आग लगी होगी, ऐसा अनुमान व्यक्त किया जा रहा है. आग से तकरीबन 8 एकड परिसर जलकर खाक होने से सिताफल कडु निंब, निलगिरी, बबुल व अन्य जाति के वृक्ष जल गये है. इसके लिए सरकार ने बडी मात्रा में आर्थिक खर्चा किया है. महाराष्ट्र रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत मोर्शी मार्ग पर वृक्ष लगाने के लिए रहने वाले मजदूर काम पर आये. तब उन्हें आग लगने की बात दिखाई दी. जिससे उन्होंने रोजगार सेवक मदन वाहाणे को इस बाबत जानकारी दी. उसके बाद उन्होंने मजदूरों की मदत से आग पर नियंत्रण पा लिया.

 

Related Articles

Back to top button