अमरावतीमहाराष्ट्र

खेत में रखे तुअर के ढेर को जलाया

अमरावती/दि.07– खेत में कटाई के बाद रखे तुअर के ढेर को किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी. जिससे पूरी तुअर जलकर खाक हो गई. यह घटना टाकरखेडा शंभू गांव में घटित हुई. वलगांव पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
जानकारी के मुताबिक चैतन्य कालोनी निवासी प्रदीप गणेश पावडे का टाकरखेड शंभू में 2 एकड खेत है. जिसे टाकरखेडा में रहने वाले नीलेश जवंजाल (39) व दीवाकर आराध्ये (42) द्वारा फसल बुआई हेतु लिया जाता है. जिन्होंने इस बार खेत में तुअर की बुलाई की थी और रविवार को फसल कटाई करते हुए 394 गठ्ठर का ढेर खेत में लगाया गया था. लेकिन रात के समय किसी अज्ञात व्यक्ति ने इस ढेर को आग लगा दी. जिसके चलते पूरी तुअर जलकर खाक हो गई. पश्चात पटवारी मनोज बेले के मार्फत पंचनामा किया गया और दोनों किसानों द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.

Back to top button