* वाटीका ढाबे के सामने नांदगांव पेठ की विचित्र घटना
अमरावती/ दि.1 – नांदगांव पुलिस थाना क्षेत्र के वाटीका ढाबे के सामने एक विचित्र हादसा हुआ. यहां से गुजर रहे एक ट्रक से मोड में चावल का कट्टा गिर जाने के कारण ट्रक चालक ने ट्रक का अचानक ब्रेक लगाया. जिसके चलते पीछे से आ रही बस ट्रक से जा टकराई. इतना ही नहीं तो उसके पीछे चल रही बस भी बस के पीछे जा भिडी. जिसके चलते दोनों बस के काच फुट गए. कंडक्टर साइड का गेट खराब हो गया. सौभाग्य से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.
एसटी बस चालक निलेश नायकराव शिंगणे (33, भंडारज, तहसील अंजनगांव सुर्जी) ने दी शिकायत में बताया कि वे तेल्हारा डिपो की एसटी बस क्रमांक एमएच 13/सीयू- 8353 नागपुर से तेल्हारा के लिए जा रहे थे. वाटीका ढाबे के सामने ट्रक क्रमांक युपी 72/एटी- 6806 सामने रोड पर चल रहा था. मगर चालक ने अचानक ट्रक मोड दिया. जिससे चावल का कट्टा गिरा, यह देखकर ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया. जिससे एसटी बस ट्रक के पीछे जा भिडी और पीछे से आने वाली बस भी जा टकराई. जिसके चलते दोनों बस के काच फुट गए. एसटी बस के कंडक्टर साइड का फाटक टूट गया. कैबीन तेढा हो गया. इस शिकायत पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ दफा 279 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई श्ाुरु की है.