अमरावती

बस कंडक्टर का बेटा बना डॉक्टर

मो. सूफियान ने किया अपना ख्वाब पूरा

अमरावती/दि.5- राज्य परिवहन निगम में बतौर कंडक्टर सेवा दे चुके अ. सलीम के तीसरे बेटे मो. सूफियान फराज ने एमबीबीएस की एग्जाम पास कर डॉक्टर बनने का ख्वाब पूर्ण कर लिया. गत सोमवार को ही राज्य स्वास्थ्य विज्ञान विद्यापीठ ने गत जनवरी में हुई एमबीबीएस अंतिम वर्ष परीक्षा के नतीजे घोषित किए है. जिसमें मूल रुप से कुर्‍हा निवासी मो. सूफियान कामियाब रहे.
जिला परिषद शाला में पढाई
मो. सूफियान के पिता अ. सलीम एसटी में कंडक्टर थे. फिर प्रमोशन पाकर यातायात नियंत्रक बने. मो. सूफियान की प्रारंभिक शिक्षा कुर्‍हा की जिला परिषद शाला में हुई. फिर हाईस्कूल की शिक्षा सरहद गांधी उर्दू शाला कुर्‍हा से की. कनिष्ठ महाविद्यालय की पढाई भारतीय कॉलेज राजपेठ अमरावती से करने के उपरांत मो. सूफियान ने डॉक्टर बनने के लिए नीट दी. बडी मेहनत के बाद पहले प्रयास में कम अंक आने पर उत्तीर्ण होने पर भी वह अकोला के वसीम चौधरी के मार्गदर्शन में दोबारा नीट देकर शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय अकोला में दाखिला प्राप्त किया. हाल ही में एमबीबीएस की परीक्षा सूफियान ने उत्तीर्ण कर ली है. उसके बडे भाई मो. फैजान फराज बीएचएमएस चिकित्सक है. जबकि सबसे बडे मो. आतीक फराज एमकॉम पश्चात कंपनी में कार्यरत है.

Back to top button