अमरावती

दुर्गापुर से बस डिपो गढ्ढामय, महिलाएं आक्रामक

अजय जयस्वाल के नेतृत्व में सैंकडों नागरिकों का मालधक्का कार्यालय में ठिया

* जड वाहनों के कारण सडक की दयनीय अवस्था
* 7 दिन का दिया अल्टीमेटम
अमरावती/दि.19- बडनेरा शहर के नई बस्ती परिसर के दुर्गापुर से बस डिपो के मार्ग की अवस्था पिछले अनेक साल से दयनीय है. इसी को देखते हुए क्षेत्र के नागरिक व महिलाएं आक्रामक हो गई. अनेक बार प्रशासन को ज्ञापन देने के बावजूद सडक का काम पूर्ण न होने से नागरिकों में यह रोष दिखाई दिया. बुधवार 19 जुलाई को युवा स्वाभिमान पार्टी के अजय जयस्वाल, सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद गवई और अमोल मिलके के नेतृत्व में सैंकडों महिला-पुरुषों ने मालधक्के के संबंधित अधिकारी को आडे हाथों लेकर 7 दिन का अल्टीमेटम देकर ज्ञापन सौंपते हुए मार्ग दुरुस्ती की मांग की है.
दुर्गापुर से बडनेरा बस डिपो मार्ग की अवस्था काफी दयनीय है. इस मार्ग पर जगह-जगह गढ्ढे है और बारिश के मौसम में इन गढ्ढों में पानी जमा हो जाता है. इस अवस्था के लिए रेलवे मालधक्का प्रशासन जिम्मेदार रहने से क्षेत्र के नागरिकों ने इस बाबत ज्ञापन सौंपकर भी उन्हें सूचित किया. मालधक्के पर आनेवाले जड वाहनों की हर दिन 100 से अधिक संख्या रहती है. 14 चक्कों के इन ट्रकों में सीमेंट का माल काफी आता है. कुछ माह पूर्व ही नागरिकों की मांग पर सडक का डामरीकरण विधायक निधि से रवि राणा ने करवाया था. लेकिन जड वाहनों की पूरा दिन मालधक्के पर आवाजाही रहने से यह मार्ग फिर से उखड गया है. बार-बार रेल प्रशासन को सूचना देने के बावजूद भी इस ओर अनदेखी किए जाने से बुधवार को साईदत्त नगर, शारदा नगर, जनक रेसिडेंसी, गुरुकृपा कॉलोनी परिसर के नागरिकों ने अजय जयस्वाल, प्रमोद गवई, अमोल मिलके के नेतृत्व में मालधक्का रेलवे प्रशासन को आडे हाथ लिया. इस अवसर पर घटना की पूर्ण जानकारी सांसद नवनीत राणा को संपर्क कर दी. तब सांसद नवनीत राणा ने रेल प्रशासन को फटकार लगाई और जल्द सडक का निर्माण करने के आदेश दिए. रेल अधिकारियों ने सडक का निर्माण जल्द किए जाने का आश्वासन दिया है. जयस्वाल के साथ आए प्रतिनिधि मंडल ने मालधक्का रेल प्रशासन को मार्ग की पर्यायी व्यवस्था करने का भी मांग की है. 7 दिन के भीतर पर्यायी व्यवस्था न होने पर कोई भी वाहन मालधक्के की तरफ प्रवेश न करने देने की चेतावनी दी है. ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमोद गवई, अमोल मिलके, दिगंबर खंडारे, अनिल मिलके, श्रीकृष्ण रावलकर, सचिन पवार, विनोद गवई, राजपूत, रंगारी, नीतेश उर्फ मोंटू, प्रमोद खानजोडे, क्रांति मिलके, निखिल विल्हेकर, प्रथमेश मिलके, सार्वजनिक नवदुर्गा मंडल के पदाधिकारी, माता रमाई मंडल, विजय हनुमान मंदिर के पदाधिकारी, बालासाहब मिलके, महादेवराव पवार, गावंडे, मालोकार, लताड, गजू सावन, रमेश मिलके, हेमंत येवोकार, शरद गावंडे, बाबू गावंडे, विशाल रुपनारायण, सुरेंद्र जांभुलकर, विशाल मिलके तथा परिसर के सभी नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button