अमरावती

खडे वाहन को धक्का लगने पर बस चालक को पीटा

आरोपी गिरफ्तार, धामणगांव रेल्वे की घटना

धामणगांव रेल्वे/ दि. 31– शालेय विद्यार्थी व यात्रियों को लेकर जानेवाली एसटी महामंडल बस चालक को पीटने के मामले में शहर के एक व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया. इस बीच चांदुर रेल्वे डिपो के एसटी कर्मचारियों ने संगठित होकर आंदोलन शुरू करते ही दत्तापुर पुलिस ने मारपीट करनेवाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
कल 30 दिसंबर की दोपहर चांदुर रेल्वे डिपो की एसटी बस क्रमांक एमएच 40/ एन-9959 यात्री ने कल शहर के बस स्टैंड से रवाना हुई बीच बस्ती से जाते समय मुख्य रास्ते पर महावीर भवन के पास पार्किंग स्थल न होने के बाद भी कार क्रमांक एमएच 03/सीएम-5409 रास्ते के किनारे खडी थी. इस दौरान बस चालक प्रमोद कृष्णराव माहुलकर( 50, हातुर्णा त. भातकुली) ने शास्त्री चौक बस स्टैंड पर सवारी बिठाने के लिए बस रोकी. ऐसे में अचानक एक व्यक्ति ने बस चालक माहुलकर की कॉलर पकडकर बस से नीचे खींचा. इसके बाद बस के पीछे ले जाकर पीटते हुए कहा कि तुझे पता नहीं मैं कौन हूॅ. मेरा नाम प्रवीण बंब है. तेरे कारण मेरी गाडी को धक्का लगा, ऐसा कहते हुए जमकर पीटा. इसके बाद माहुलकर और वाहक राम देविदास अजकमरे ने दत्तापुर पुलिस थाने में जाकर शिकायत दी.

Related Articles

Back to top button