अमरावती

पानी में डूबे पुल से चलाई बस

एसटी के 6 चालक निलंबित

आर्वी – /दि.7 बारिश के दिनों में पुल से बहते पानी के बावजूद एसटी बस चलाने वाले आधा दर्जन चालकों को निलंबित किये जाने की जानकारी तलेगांव आगार के प्रबंधक जयकुमार इंगले ने दी. उन्होंने बताया कि, वर्धमनेरी नदी के पुल से पानी बहते समय एसटी बस आगे बढा दी थी. इसे एसटी ने गंभीरता से लिया हैं.
यह चालक निलंबित
जिन चालकों का निलंबन किया गया उनमें आर्वी डिपो के उत्तम कटरे, कलससिंग राठोड, तेजस पठाण, नितिन बनारसे, प्रमोद पंचगडे और तलेगांव डिपो के इकबाल यासिन झावरे का समावेश हैं. गत 3 सितंबर को सुबह आर्वी परिसर में मूसलाधार बारिश हुई. वर्धमनेरी पुल से बाढ का पानी बह रहा था. बावजूद इसके एसटी चालक ने बहते पुल से वाहन चलाया. जिससे यात्रियों का कलेजा मुंह को आ गया था. लोगों ने ऐसे बस चालकों पर कार्रवाई की मांग की थी. निवासी उपजिलाधिकारी अर्चना मोरे ने राज्य परिवहन निगम को कारण बताओं नोटीस जारी किया था. ऐसे नाहक-साहस करने के कारण बडा हादसा होने की आशंका के मद्देनजर चालकों पर कार्रवाई की गई.

Related Articles

Back to top button