अमरावती/दि.23 – कोरोना की दूसरी लहर में पिछले साडेतीन महिने से बंद रहने वाली शहर बस सेवा कल मंगलवार से शुरु हो गई. कल सुबह से शहर की सडकों पर सिटी बसों का दौडना शुरु हो चुका है. फिलहाल अमरावती बस डिपो से बडनेरा रेलवे स्टेशन के साथ ही नवसारी व विद्यापीठ मार्ग पर 3 बसेस शुरु की गई है. इससे यात्री तथा कामकाज निमित्य नियमित आना-जाना करने वालों को बडी राहत मिली है.
कोरोना संसर्ग की दूसरी लहर में अमरावती जिले में उद्रेक मचा दिया है. मार्च महिने में रेलगाडियों की संख्या भी कम की गई थी. परिणाम स्वरुप यात्रियों की संख्या घटी थी. लॉकडाउन के चलते शहर बस को यात्री नहीं मिल रहे थे. बस खाली ही दौड रही थी, जिससे उनकी फेरियां रोकी गई थी. अब कुछ दिनों से कोरोना संसर्ग काफी कम हो जाने से अनलॉक की प्रक्रिया अमल में लायी गई. लगभग सभी व्यवहार, कामकाज शुरु हुए. बडनेरा शहर से अमरावती में आने वालों की बडी संख्या व ऑटो रिक्षा का किराया महंगा साबित होने की बात को ध्यान में रखकर शहर बस शुरु करने की मांग सामने आयी थी. मनपा प्रशासन ने इसकी दखल लेते हुए बडनेरा रेलवे स्टेशन से अमरावती डिपो, नवसारी, विद्यापीठ आदि 3 मार्गों पर बसेस शुरु की है. यात्री संख्या बढ गई तो अन्य मार्गोंं पर बस बढाई जाएगी.