अमरावती/ दि.3 – अमरावती-दर्यापुर मार्ग से वर्धा की दिशा में निकली अकोट डिपो की बस के चालक के आँखों के सामने अचानक अंधेरा छा गया. जिससे बस चालक का बस पर से नियंत्रण छूट गया. इसके बाद उसने बस के ब्रेक कसकर दबा दिये. जिससे बस सडक किनारे उतरकर रुक गई. इस हादसे में बस में सफर कर रहे 15 यात्रियों में से 6 यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए. यह हादसा बुधवार की सुबह 9 बजे के करीब घटीत हुआ. खोलापुर नजदीक के महावितरण बिजली केंद्र के सामने यह घटना हुई.
हादसे में शिंगणापुर निवासी रामेश्वर येगले, अकोट तहसील के उमरा निवासी शंकुतला येगले, अमरावती निवासी सहदेव मेश्राम, जलका हिरापुर की बेबीबाई थोरात, बडनेरा निवासी संदेश इंगले जख्मी हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही खोलापुर थाने के थानेदार पुलिस दल के साथ घटनास्थल पहुंचे. बस में घायल यात्रियों को थानेदार ने पुलिस वैन में बिठाकर खोलापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए लाया. यहां से घायल यात्रियों को जिला सामान्य अस्पताल में भेजा गया. बस चालक गजानन वानखडे मामुली रूप से जख्मी हुआ है. उसे भी अमरावती जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती किया गया है.