अमरावती

फ्लाय ओवर से नीचे गिरते-गिरते बची बस

चालक व वाहक सहित 32 यात्रियों की जान बाल-बाल बची

* औरंगाबाद से नागपुर जा रही थी नागपुर डिपो की रापनि बस
* हादसा टालने के चक्कर में घटित हुआ हादसा, ड्राईवर को लगी कुछ चोटें
अमरावती/दि.8 – समीपस्थ नांदगांव पेठ स्थित उडानपुल पर सामने चल रहे मालवाहक मीनी ट्रक व दुपहिया वाहन को बचाने के चक्कर में नागपुर से औरंगाबाद जा रहे बस के ड्राईवर ने कुछ ऐसा कट मारा की खुद यह रापनि बस एक हादसे का शिकार हो गई. हालांकि सौभाग्य से चालक को छोडकर अन्य किसी को इस हादसे मेें कोई खास चोटे नहीं आई और सभी की जान बाल-बाल बच गई. हालांकि इस हादसे की वजह से फ्लाय आवेर के किनारे से जाकर टकराई और किनारा तोडकर कुछ हद तक हवा में लटकी रापनि बस का काफी नुकसान हुआ है. वहीं इस हादसे को देखते हुए मौके पर लोगों की अच्छी खासी भीडभाड लग गई. पश्चात तीन के्रनों की सहायता से इस बस को फ्लाय ओवर के किनारे से उठाकर हटाया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक नागपुर के गणेश पेठ डिपो की बस क्रमांक एमएच 40/वाय 5828 कल शाम साढे 6 बजे औरंगाबाद से अमरावती पहुंचने के बाद नागपुर जाने हेतु रवाना हुई और शाम 7 बजे के आसपास यह बस नांदगांव पेठ के उठानपुल से गुजर रही थी. इस समय बस के सामने चल रहे माल वाहक मीनी ट्रक व दुपहिया वाहन को बचाने के चक्कर में एसटी बस चालक माधव थोटे का अपने वाहन से नियंत्रण छूट गया और यह बस लहराते हुए उडानपुल के किनारे से जा टकराई. साथ ही बस का अगला हिस्सा उडानपुल के किनारे को तोडकर थोडा आगे भी बढ गया. सौभाग्य से इस समय यह बस उडानपुल के किनारे पर ही अटककर रुक गई. अन्यथा यदि यह बस थोडा और आगे बढकर उडानपुल से नीचे गिर जाती, तो यह हादसा काफी भयावह हो सकता था. क्योंकि इस समय इस बस में चालक व वाहक के साथ ही 32 यात्री सवार थे.
जानकारी के मुताबिक इस हादसे के बाद बस के अगले हिस्से में लगे कांच पूरी तरह से फूट गए और के एक झटके के साथ रुक जाने की वजह से बस चालक माधव थोटे अपनी सीट से उछलकर उडानपुल से नीचे गिर गया. जिसके चलते उसे काफी गंभीर चोटें आई है. इसके साथ ही बस के वाहक गजानन वाकपांजर सहित महादेव नारायण धसकट (56, शिक्षक कालोनी, तिवसा) नामक यात्री सहित टाटाएस के वाहन चालक रोशन ज्ञानेश्वर पवार (28, केकतपुर) व अशोक महादेव क्षिरसागर (58, गाडगे नगर) इन लोगों को भी कुछ चोटें आई है. वहीं बस में सवार अन्य सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित है. इस हादसे की जानकारी मिलते ही नांदगांव पेठ पुलिस स्टेशन के थानेदार प्रवीण काले तुरंत ही अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उडानपुल पर यातायात को सुचारु करने के साथ ही घायल बस चालक को तुरंत ही इलाज हेतु जिला सामान्य अस्पताल में भिजवाया गया. साथ ही अन्य 3 घायलों का नांदगांव पेठ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रथमोपचार किया गया. इसके साथ ही 3 हाईड्रोलिक क्रेन की सहायता से उडानपुल के किनारे पर अटकी बस को उठाकर उडानपुल के रास्ते पर रखा गया और फिर टोईंग वाहन के जरिए इस बस को उडानपुल से हटाया गया. इस हादसे के चलते बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. नांदगांव पेठ पुलिस द्बारा मामले की जांच की जा रही है.

 

 

Related Articles

Back to top button