अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

टूविलर को बचाने के चक्कर में बस पलटी, 31 घायल, 5 गंभीर

पांढुर्णा घाट में दोपहर 2 बजे हुआ हादसा

अमरावती /दि.8- वर्धा जिले के आष्टी तालुका के पांढुर्णा घाट में आज दोपहर 2 बजे एक दुपहिया और उस पर सवार दो लोगों को बचाने के चक्कर में वरुड से आर्वी की ओर जा रही एक एसटी बस पलटी खा गई. इस दुर्घटना में कोई जीवितहानि नहीं हुई, परंतु बस में बैठे 30 से अधिक प्रवासी जख्मी हुए, जिसमें से कुछ गंभीर जख्मी भी हुए है. जख्मियों को इलाज के लिए अमरावती के जिला सामान्य अस्पताल में लाया गया है. कुछ जख्मियों को आष्टी के ग्रामीण और कुछ को साहुर के प्राथमिक आरोग्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
आज दोपहर 12.30 बजे वरुड एसटी डिपो से आर्वी के लिए एक बस क्रमांक एमएच-40/वाय-5103 निकली थी. इस बस में महिला चालक कीर्ति बोंद्रे और कंडक्टर सचिन काले थे. दोपहर 1.50 के लगभग बस धाडी से आष्टी की ओर जा रही थी. पांढुर्णा घाट में आर्वी की ओर से धाडी दिशा की ओर आ रही शाइन टूविलर एमएच-32/एसी-8244 को बचाने के दरम्यान हादसा हुआ. बस पूरी तरह पलटी हो गई. बस में 44 प्रवासी थे. बस में सवार 30 से अधिक प्रवासी जख्मी हुए है. टूविलर पर सवार 2 लोग भी जख्मी हुए है. दुर्घटना के पता चलते ही परिसर के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और बस में सवार लोगों को बचाया. पुलिस भी घटनास्थल पर तुरंत पहुंच गई थी. डिपो मैनेजर बेलोरकर, विद्या ठाकरे, ट्रैफिक नियंत्रक सुभाष चौधरी, कुलदीप ठाकरे, महाजन व मोकडे ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर तुरंत राहत कार्य शुरु किया. घायलों में सतनू रविंद्र कमेणकर (20, शेंदूरजना माहोरे), कविश गोपाल सुभाते (8, राजूरा), साक्षी अजय बोहरुपी (23, झोलवाडी), सरस्वता महादेव पाटिल (85, द्रुर्गवाडा), सुनिता राजेश वाघाडे (35, इंदिरानगर, आष्टी), अरुण कंबोधरा बोहोरुपी (60, द्रुरवाडी), देवा अजय बोहोरपी (3, द्रुरवाडी), रुकमा भीमरावजी नवघरे (62, तलेगांव शामजीपंत), बेबी वंजारी (55, शेंदूरजनाघाट), सविता कैलाश परतेकी (34, साहापुर, वरुड), श्रीराम बकरामजी सोनोने (50, पंचाडा), हिरालाल धुर्वे (75, तिवसा घाट), रविंद्र अंबादास रिठे (42, तलेगांव शामजीपंत) का समावेश है, जिन्हें इर्विन अस्पताल इलाज के लिए लाया गया है.

Related Articles

Back to top button