अमरावती

बस स्टैंड के शौचालय की गंदगी रास्ते पर फैल रही

बाजार के व्यापारियों के नाक में दम

एक की सफाई नहीं हो रही, दूसरा शौचालय बनाने की तैयारी शुरु
धारणी/ दि. 31- धारणी के बस स्टैंड प्रांगण में पहले से एक शौचालय बना हुआ है. परंतु उस शौचालय की हालत काफी खराब है. प्रशासन की लापरवाही के कारण शौचालय से निकलने वाली गंदगी मुख्य रास्ते पर फैल रही है. बस स्टैंड के ठिक पीछे साप्ताहिक बाजार है, मगर गंदगी की बदबू के कारण यहां के सब्जी व्यापारियों को व्यवसाय करने में काफी बाधा निर्माण होती है. इसकी कई बार शिकायत की गई, परंतु उसका कोई लाभ नहीं हुआ. पहला ही शौचालय प्रशासन से संभाला नहीं जा रहा और अब फिर उसी शौचालय के पास करीब 20 लाख रुपए लागत से दूसरा शौचालय तैयार किया जा रहा है. इसे ही कहते है, अंधेर नगरी चौपट राजा.
बस स्टैंड परिसर में पहले से ही शौचालय बना हुआ है, परंतु उसकी उचित देखरेख नहीं हो रही है. शौचालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. इतना ही नहीं, तो यहां की गंदगी बहकर मुख्य मार्ग पर बहती है और पूरे परिसर में बदबू फैल रही है. इसी बस स्टैंड के पीछे शुक्रवार के दिन साप्ताहिक बाजार लगता है और इसी परिसर में शौचालय की गंदगी फैलती है. जिसके कारण दिनभर बैठकर बदबू के बीच बैठकर व्यवसाय करना खुलेआम बीमारी को न्यौता देने जैसा है. एक शौचालय की जिम्मेदारी पूरी तरह से संभाली नहीं जा रही, दूसरे तरफ अपने हेतु पूर्ति के लिए दुसरा शौचालय तैयार किया जा रहा है. वह शौचालय तैयार करने से जरुरी है, पुराने शौचालय की साफसफाई और देखरेख अच्छे से की जाए, ऐसी मांग भी जनता व्दारा की जा रही है.

Related Articles

Back to top button