जिप उर्दू स्कूल के विद्यार्थियों के लिए शुरू हुई बस
25.5 लाख की स्कूल बस का हस्तांतरण कार्यक्रम संपन्न
* परीक्षा मंडल सचिव तेजराव काले के हाथों उद्घाटन
अमरावती/दि.6- स्थानीय कैम्प परिसर स्थित जिप गर्ल्स उर्दू हायस्कूल, अमरावती में विद्यार्थियों के लिए स्कूल बस की शानदार शुरूआत हुई. जिसके चलते गुरुवार को शाला के पूर्व प्राचार्य सै. राजिक अ. गफ्फार के अथक परिश्रम व जन चंदे से स्कूल को प्राप्त हुई 25.5 लाख की स्कूल बस का हस्तांतरण कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस बस का उद्घाटन वि.माध्य व उच्च माध्य. परीक्षा मंडल सचिव तेजराव काले के हाथों किया गया.
हस्तांतरण कार्यक्रम की अध्यक्षता बेरार मुस्लिम एज्यु., कॉन्फरेंस के अध्यक्ष नवाब अनीक अहमद खान ने की. प्रमुख अतिथी के रुप में उपमुख्य कार्याकारी अधिकारी बीटी बायस, तडॉ. प्राथ. शिक्षणाधिकारी अरविंद मोहरे, माध्य. शिक्षणाधिकारी प्रिया देशमुख, अप.शि.अ. अनिल कोल्हे, प्राथ. उपशिक्षणाधिकारी बुध्दभूषण सोनोने, शिक्षण विभाग संचालक मनवर, उपसचिव शिक्षण विभाग संगीता पवार, शि.अ.पस धनंजय वानखडे, उप. शि.अधिकारी निखील मानकर, एयुएमएस के जिलाध्यक्ष अब्दुर राज़िक हुसैन, नईम हुसैन, अमीन अहमद खान, आरीफ हुसैन आदि मंचासीन थे. भव्य कार्यक्रम के दौरान यह बस स्कूल को मान्यवरों के हाथों हस्तांतरित की गई. कार्यक्रम दौरान मान्यवरोंका शाल व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों ने अपने विचारों से उपस्थितो का मार्गदर्शन किया. इस समय सै. अजीजुर्रहमान, हाजी हारून सेठ, हाजी इरफान खान, हाजी इरफान अहमद उर्फ मशाम भाई, अवैस बासित, ख्वाजा मसरूफ अहमद, खालेदा परवीन, हाजी सलीम साहेब, अनीस जानवाणी, इब्राहीम मंसूरी, हाजी नासीर, वसीम अहमद, कुदसीया फारुकउल्लाह खान, मो. असलम खान, फिरोज कातीब, मो. इकबाल भुरा सहित अनेक मान्यवर उपस्थित थे. इस शानदार कार्यक्रम व स्कूल को दी गई बस की सभी उपस्थितों ने तारीफ की.