अमरावतीमहाराष्ट्र

बस अचानक हुई बंद, भर गर्मी में यात्रियों को उठानी पडी परेशानी

घटांग के पास की घटना

धारणी/दि.03– मेलघाट की ओर दौडने वाली बसें यात्रियों के लिए सुविधा जनक होने के बदले परेशानी का सबब बन रही है. इसका अनुभव इस ओर यात्रा करने वाले यात्रियों को बार-बार बंद पडने वाली बसों से हो रहा है. गुरुवार 2 मई को नागपुर- इंदौर यह बस हमेशा की तरह फेरी करने के लिए निकली. मगर अचानक घटांग के पास यह बस बंद गिर पडी. मगर सौभाग्य से किसी तरह की कोई अनहोनी नहीं होने से यात्रियोें ने राहत की सांस ली. मगर बस बंद होने के कारण दर्जनों यात्रियों को तेज धूप में रास्ते पर ही दूसरी बस आने का इंतजार करना पडा.

रख रखाव के अभाव में बिगड रही राज्य परिवहन की बसे अब यात्रियों की जान की मुसिबत बन रही है. जिले में इन दिनों बस दुर्घटनाओ में इजाफा हुआ है. वही कई बार ग्रामीण इलाकों की ओर दौडने वाली बसे बंद पडने के कारण यात्रियों को गर्मी और तेज धूप में घंटो इंतजार करने पडता है. वही लंबी दूरी की बसों के खराब होने के कारण लंबी दूरी तय करने वाले यात्रियों को सफर की थकान के बीच जबरन ही ऐसी मुसीबत में फसना पडता है. नागपूर आगार की व्हाया मेलघाट से मध्यप्रदेश की ओर दौडने वाली बस के गुरुवार को बंद होने के कारण भी नागपुर से इंदौर की ओर सफर करने वाले यात्रियों को इसी तरह की मुसीबत का सामना करने पर मजबुर होना पडा. वही इस बंद बस को देखकर सामाजिक कार्यकर्ता ज्योती सोलंके ने तत्काल चालक व वाहक से बात कर बंद पडी बस के बारे में नागपुर आगार में संपर्क कर वहां के व्यवस्थापक को सूचित किया तथा लंबी दूरी की बसों की हालत सुधारने की मांग भी की. वही बंद बस के कारण दूसरी व्यवस्था होने तक इस बस से यात्रा कर रहे यात्रियों को घंटो इंतजार करना पडा. वही मेलघाट क्षेत्र में चलने वाली बसों में हमेशा ही इस तरह की परेशानी को देखते हुए मेलघाट क्षेत्र के लिए राज्य परिवहन निगम व्दारा बसों की उचित व्यवस्था किए जाने की मांग भी यात्रियों व्दारा हमेशा से की जा रही है.

Related Articles

Back to top button