अमरावती

बससेे बंद लेकिन कर्मचारियों को 8 घंटे रुकने के आदेश

राज्य सरकार के आदेश, 80 प्रतिशत फेरियां रद्द

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२९कोरोना के चलते जिला अंतर्गत और आंतरजिला यातायात लगभग बंद पड गई है. इस कारण एसटी महामंडल में मानव संसाधन की जरुरत भी कम हो गई है. इसके अलावा कोरोना का संसर्ग न बढे, इसके लिए जितनी जरुरत है, उतने कर्मचारी काम पर बुलाने के आदेश राज्य सरकार ने अन्य विभागों को दिये है. एसटी के अन्य जिले ेंमें भी इस चालक, वाहक व अन्य कर्मचारियों के मानव संसाधन का नियोजन हो रहा है.
अमरावती जिला नियंत्रक इंगले के अनुसार एसटी की सेवा यह काफी जरुरी सेवा रहने से कुछ कर्मचारियों को रोज ही ड्युटी पर बुलाना पडता है. एसटी बस की जरुरत कही पर भी लगने से वहां एसटीबस भेजने के कॉल आते ही कर्मचारियों को रवाना करना पड रहा है. इस कारण अमरावती शहर अथवा जिले के एसटी कर्मचारियों को उनकी ड्युटी जिस डिपो में है वहां उन्हें जाना ही पडता है. किंतु जिले के बाहर बस सेवा बंद रहने से वहां के कर्मचारियों को अगर ड्युटी पर आना है तो वह अपनी व्यवस्था के अनुसार आ सकते है. क्योंकि उन्हें लाने ले जाने के लिए एटी बस की व्यवस्था नहीं है. इस स्थिति में अगर यह कर्मचारी छुट्टी लेना चाहते है तो उनकी छुट्टी मंजूर करने के निर्देश दिये गए है. उल्लेखनीय है कि 15 अप्रैल से राज्य सरकार ने राज्य में कडा लॉकडाउन घोषित किया है. किंतु सार्वजनिक यातायात व्यवस्था में रहने वाली एसटी की सेवा शुरु रखने के आदेश दिये गए है. कोरोना के चलते पिछले 15 दिनों में एसटी की आंतरजिला यातायात लगभग बंद है. उपनगरी यातायात सेवा में अत्यावश्यक सेवा के कर्मचारियों को ही सफर की छुट रहने से जिला अंतर्गत यातायात 30 से 40 प्रतिशत शुुरु है. बावजूद इसके डिपो के चालक, वाहकों को रोज काम पर जाना पडता है.

Related Articles

Back to top button