अमरावती

बस का टायर फूटते ही बस मिनीट्रक से भिडी, एक की मौत

9 यात्रियों समेत 14 घायल

उमरखेड तहसील के मार्लेगांव के पास की दुर्घटना
यवतमाल-/ दि.27  नांदेड जिले के कंधार डिपो की बस यात्री लेकर नागपुर की ओर जा रही थी. नागपुर-तुलजापुर रोड पर उमरखेड तहसील के मार्लेगांव के पास दौडती बस के दायी ओर का टायर फूट गया. जिसके कारण बस हतगांव की ओर जाने वाले मिनीट्रक से जा भिडी. इस दुर्घटना में ट्रक में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और बस में सवार 9 यात्री तथा ट्रक में सवार 4 मजदूर घायल हो गए. यह दुर्घटना कल सोमवार की दोपहर 4.30 बजे घटी.
कंधार से नागपुर बस क्रमांक एमएच 40/एन-9634 उमरखेड की ओर जा रही थी. अचानक बस का टायर फट जाने के कारण हतगांव की ओर से आने वाले मिनीट्रक क्रमांक एमएच 26/एच-9821 से जा भिडी. इस सडक दुर्घटना में मिनीट्रक में सवार मजदूर संतोष कालबांडे (38, महात्मा फुले वार्ड, हतगांव) की मौके पर ही मौत हो गई. बस चालक विठ्ठल पुंडे (40), वच्छला काले (75), जनाबाई कांबले (60 ), कपील सालवे (29), मारोती शिंदे (65), मारोती नरवाडे (75), रोशनी जामोदकर (36), सीमा जामोदकर (25), सरिता नरवाडे (37), परशुराम पांचाल (35) यह गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों पर उमरखेड के उपजिला अस्पताल में इलाज शुरु है. इस सडक दुर्घटना में मिनीट्रक के अन्य चार मजदूर घायल हुए. उन्हें हतगांव के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया गया. इसके बाद उन चारों को नांदेड रेफर किया गया है. पुलिस आगे की तहकीकात कर रही है.

Back to top button