अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मतदान के लिए व्यापारी प्रतिष्ठान रहे बंद

मुख्य मार्गो पर दोपहर तक सन्नाटा

* मतदान केंद्रो पर मतदाताओं की लंबी कतारे
अमरावती/दि. 26 – लोकसभा के अमरावती संसदीय क्षेत्र का मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरु हो गया. सुबह से मौसम बदरीला रहने के कारण मतदाताओं में भारी नुकसान दिखाई दे रहा था. सुबह से ही सभी मतदान केंद्रो पर मतदाताओं को लंबी कतारे दिखाई दी. व्यवसायियों ने अपने व्यापारी प्रतिष्ठान सुबह से ही बंद रखे. मतदान के कारण सभी मार्गो पर और बाजारपेठ में सन्नाटा दिखाई दे रहा था. कुल मिलाकर आज सुबह से ही मतदाताओं में मतदान करने के लिए भारी उत्साह दिखाई दिया.
चुनाव विभाग ने मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए आवश्यक सभी उपक्रम चलाए थे. अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में लगातार जनजागरण सहित विविध उपक्रम चलाए गए. ऐसे में मतदान की पूर्व संध्या पर संपूर्ण जिले में हुई भारी वर्षा के कारण आज सुबह से ही वातावरण बदरीला था. सुबह के समय मामुली बुंदाबांदी भी हुई. मौसम बदरीला रहने से सुबह से ही मतदाताओं की अमरावती संसदीय क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रो पर भारी भीड दिखाई दी. व्यवसायियों ने सुबह से अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और लोकसभा के इस महोत्सव में सभी लोग बडे उत्साह के साथ शामिल हुए. इस कारण शहर के मुख्य मार्ग सहित सभी बाजारपेठ में सन्नाटा दिखाई दिया. व्यापारी प्रतिष्ठान सुबह से ही बंद थे. मतदान के दौरान शांती-सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का भी तगडा बंदोबस्त तैनात था. दोपहर 1 बजे तक अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रो पर शांतीपूर्वक मतदान जारी था. व्यापारी और विविध प्रतिष्ठान में काम करनेवाले कामगारो ने अपने परिवार के साथ सुबह मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान का हक अदा किया. मतदान के कारण बाजारपेठ में चहल-पहल नहीं थी. सडके भी विरान रही. इस कारण अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का मतदान प्रतिशत पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष बढने की संभावना जताई जा रही है. दोपहर एक बजे बाद शहर के कुछ क्षेत्रो में प्रतिष्ठान खुले नजर आए.

Related Articles

Back to top button