अमरावती

निष्ठा एवं ईमानदारी से लंबे समय तक जीवित रहता है व्यापार

सिटीलैंड ट्रेड एसो. अध्यक्ष किशन कोटवानी ने कहा

  • सोशल वेलफेयर एसो. के दफ्तर का उद्घाटन

अमरावती/दि.30 – मौजूदा दौर में व्यापार व व्यापारी विभिन्न तरह की चुनौतियों से जूझ रहे है. और इस समय हर कोई अपने अस्तित्व की लडाई लड रहा है. ऐसे में सभी व्यापारी भाईयों पर कर्तव्य बनता है कि, वह एक रिजनेबल प्रॉफिट पर व्यापार करें. ताकि व्यापारी के साथ ही व्यापार को भी जिंदा रख सके. पूरी निष्ठा व ईमानदारी से हमें व्यापार करना है, ताकि अमरावती के व्यापार जगत का अस्तित्व अनंतकाल तक बचा रहे. इस आशय का प्रतिपादन सिटीलैंड ट्रेड एसोसिएशन के अध्यक्ष किशन कोटवानी ने किया है.
सिटीलैंड ट्रेड एसो. अंतर्गत सिटीलैंड सोशल वेलफेअर एसो. के नए दफ्तर का उद्घाटन मंगलवार, 29 दिसंबर की शाम 5 बजे सिटीलैंड परिसर में किया गया. इस समय उपरोक्त विचार व्यक्त करते हुए अध्यक्ष किशन कोटवानी ने कहा कि, हमें व्यापार करते समय ग्राहक की क्षमता देखकर ही उधार देना है, ताकि समय पर पेमेंट आए और लंबे समय तक व्यापार चलता रहे. साथ ही व्यापारी जानबूझकर कीमत कम करके ना दें. और व्यापार में स्वस्थ्य स्पर्धा बनाये रखें. इस अवसर पर अध्यक्ष किशन कोटवानी, सिटीलैंड एसोसिएट्स के घनश्याम पिंजानी एवं पूर्व अध्यक्ष मुकेश हरवानी के हाथों रिबन काटते हुए नए दफ्तर का शुभारंभ किया गया. इस समय आयोजित कार्यक्रम में मंच पर गोपीचंद मत्तानी, जगदिश छटवानी, सुभाष तलडा, बिजीलैंड के अध्यक्ष विजय भुतडा, ड्रीम्जलैंड के वासु क्रिष्णानी मौजूद थे.
अध्यक्ष किशन कोटवानी ने अपने विचार रखते हुए आगे कहा कि, वर्तमान स्थिति में ग्राहक भी समझदार हो चुके है. इसलिए वाजिब दाम के साथ ही वेरायटी व सेवा देकर व्यापार करते हुए अपने व्यापार को उंचाई तक ले जाना है. इस समय उन्होंने सिटीलैंड को उंचाईयों तक ले जानेवाले सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम के दौरान सिटीलैंड के पूर्व अध्यक्ष मुकेश हरवानी को उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानचिन्ह देकर सम्मानित किया गया. मुकेश हरवानी ने कहा कि, सिटीलैंड के प्रथम अध्यक्ष प्रपात छतवानी के कार्यकाल में वह सचिव पद पर कार्यरत थे. उसके बाद अध्यक्ष पद की कमान उन्हें सौंपी गयी. सभी के सहयोग व सभी का साथ होने की वजह से आज यह सपना साकार हुआ है. विजय भूतडा व वासु क्रिष्णानी ने भी इस समय सभी पदाधिकारियों का अभिनंदन किया. कार्यक्रम का संचालन अनूप हरवानी ने किया. कार्यक्रम में अनिल तरडेजा, अनूप हरवानी, बिट्टू संतवानी, रमेश सिरवानी, रमेशलाल पंजापी, मोहनलाल आहूजा, जियलदास हेमनानी, राजू ओटवानी, शिव चावला, संजय पंजापी, हरिश पुरसवानी, धर्मेंद्र हरवानी (बाबू), ओमप्रकाश तरडेजा, अमरलाल बख्तार सहित सिटीलैंड ट्रेड एसोसिएशन के सभी सदस्य एवं व्यापारीगण मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button