केंद्रीय ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया की ओर विद्यार्थियों की अनदेखी
अमरावती दि.28– शहर में 11 वीं की केंद्रीय ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की तरफ विद्यार्थी बड़ी संख्या में अनदेखी करते दिखाई दे रहे हैं. 11 वीं की पांच नियमित फेरी के बाद भी 16,195 सीटों में से केवल 10,624 विद्यार्थियों ने यानि 65 प्रतिशत सीटों का प्रवेश निश्चित हुआ है. अंतिम फेरी के बाद 5,566 यानि 34 फीसदी सीटें अभी भी रिक्त है. इस कारण 11 वीं प्रवेश के लिये विद्यार्थियों में रुची कम दिखाई दे रही है. व्यवसायिक अभ्यासक्रम का महत्व बढ़ने से ही विद्यार्थियों की रुची इस अभ्यासक्रम की तरफ बढ़ी रहने की जानकारी विशेषज्ञों द्वारा दी गई है.अब 11 वीं प्रवेश प्रक्रिया समाप्त हो गई है.
ग्यारहवीं के प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन भरने की प्रक्रिया अगस्त माह से शुरु हुई थी. इस बार 11 वीं की 400 सीटें बढ़ाई गई थी. साथ ही दो कनिष्ठ महाविद्यालयों का भी समावेश किया गया. इस कारण 65 कनिष्ठ महाविद्यालयों में 96,190 सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया चलायी गई, लेकिन पांच फेरी के बाद भी 10,624 सीटों पर विद्यार्थियों का प्रवेश हुआ. पश्चात 16 से 20 अक्तूबर की कालावधि में विशेष प्रवेश फेरी का आयोजन किया गया. लेकिन प्रवेश की संख्या ज्यादा बढ़ी नहीं. 5,566 सीटें इस बार शैक्षणिक वर्ष में रिक्त रहने की जानकारी शिक्षण उपसंचालक कार्यालय ने दी है. शिक्षक विशेषज्ञों के मुताबिक विद्यार्थी, पालकों ने व्यवसायिक अभ्यासक्रम में रुची दिखाई है और 11 वीं आर्ट्स और एमसीवीसी को छोड़कर सायंस, कॉमर्स, शाखा की ओर विद्यार्थियों की रुची कम दिखाई दी है.
अन्य क्षेत्र की तरफ विद्यार्थियों का रुख
डेंटल हाइजिन, मेडिकल लेबोरेटरी, ऑप्थेल्मिक टेक्नॉलॉजी, ऑपरेशन थियेटर असिसंटंट, नर्सिंग आदि पैरामेडिकल क्षेत्र की तरफ विद्यार्थी रुख कर रहे हैं. इसके अलावा एग्रीकल्चर, फिशरी, हेल्थ और मेडिकल सायंस विषय की तरफ भी अनेक विद्यार्थी जा रहे हैं.
व्यवसायिक पदविका विद्यार्थियों की पसंद
इंजीनियरिंग, पोल्ट्री, ब्युटी, मेडिकल, होटल मेनेजमेंट, भाषा, ट्रैवल्स एंड टूर्स सहित अन्य व्यवसायिक विषय में डिप्लोमा करने के लिये दसवीं के बाद अवसर रहने से पालक, विद्यार्थी विविध व्यवसायी डिप्लोमा को प्रधानता दे रहे हैं.
5,566 सीटें रिक्त
इस वर्ष शिक्षा विभाग द्वारा 11 वीं प्रवेश के लिये सीटेें बढ़ाकर दी गई. लेकिन कुछ तकनीकी दुविधा के कारण मनपा क्षेत्र में प्रवेश प्रक्रिया देरी से शुरु हुई. इस बार 5,566 सीटें रिक्त रही. व्यवसायिक अभ्यासक्रम को अधिक पसंद किया गया है.
– प्रा. अरविंद मंगले, जिला समन्वयक,
11 वीं केंद्रीय प्रवेश प्रक्रिया समिति
तकनीकी दुविधा के कारण मनपा क्षेत्र में प्रवेश प्रक्रिया देरी से शुरु
11 वीं की अंतिम फेरी की स्थिति
शाखा क्षमता प्रवेश रिक्त
कला 3630 2178 1452
वाणिज्य 2890 1677 1133
विज्ञान 7000 5933 1067
एमसीवीसी 2750 0836 1914
कुल 16190 10624 5566