अमरावती

समृद्धि महामार्ग पर व्यापारी की मौत, 3 घायल

शिर्डी दर्शन के लिए जा रहे थे, डिवाइडर से भीडी कार

धामणगांव रेल्वे/दि.23 – छत्तीसगढ के रायपुर से शिर्डी दर्शन के लिए जाते समय तेज गति से चल रही कार नियंत्रित नहीं हो पायी और कार सीधे समृद्धि महामार्ग के डिवाइडर पर जा भीडी. इस सडक हादसे में कपडा व्यापारी दिनेश पंजवानी की मौके पर मौत हो गई. जबकि मनीष पंजवानी, प्रदीप चांदवाणी और विकास जानवानी गंभीर रुप से घायल हुए. यह सडक दुर्घटना समृद्धि महामार्ग पर धामणगांव रेल्वे के समीप कल रविवार तडके 4 बजे घटी. दिनेश दौलत पंजवानी (37, खिलौना फैक्टरी, साई नगर, जेल रोड, रायपुर) यह सडक दुर्घटना में मरने वाले व्यापारी का नाम है. वे खुद कार चला रहे थे. मनीष पंजवानी (33), प्रदीप जगन्नाथ चांदवानी (45) व विकास जानवानी (23, सभी रायपुर) यह घायलों के नाम है. चारों रायपुर से शनिवार की रात 9 बजे कार क्रमांक सीजी 04/एनके-7500 द्बारा शिर्डी दर्शन के लिए निकले थे. तेलगांव दशासर पुलिस थाना क्षेत्र के समृद्धि महामार्ग 123 के मेन गेट के पास स्थित मोगरा-धोत्रा गांव के समीप तेज गति से जा रही कार से नियंत्रण छूट गया और कार सीधे डिवाइडर से जा भीडी. इसकी जानकारी बडनेरा के महामार्ग यातायात पुलिस दल को मिलते ही पुलिस निरीक्षक शेख व तेलगांव दशासर पुलिस का दल मौके पर पहुंचा. घायलों को नांदगांव खंडेश्वर के ग्रामीण अस्पताल में इलाज के बाद छूट्टी दे दी गई. बॉक्स * लाश भिजवाई रायपुर चांदूर रेल्वे स्थित सिंध मंडल के अध्यक्ष नंदसेठ वाधवानी इसी तरह धामणगांव रेल्वे नगर परिषद के पूर्व सदस्य अशोक बुधलानी ने सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए मृत दिनेश पंजवानी की लाश पोस्टमार्टम के बाद रायपुर भिजवाने के लिए व्यवस्था करवायी. इसी तरह घायलों को सहयोग दिया. धामणगांव ग्रामीण अस्पताल के पोस्टमार्टम गृह में पोस्टमार्टम किया गया.

Related Articles

Back to top button