अमरावती

व्यवसायी सावरमल मोदी का बेटा लापता

चांदूर रेलवे/दि.1- यहां के प्रतिष्ठित व्यवसायी सावरमल मोदी का बेटा दीपक मोदी आज सुबह से लापता होने के कारण खलबली मच गई है. बताया जाता है कि दीपक मोदी (46) सुबह 7 बजे घर से बाहर निकला तब से घर वापस नहीं लौटा है. उसने नीले पट्टे की टी शर्ट पहन रखी है. दोपहर तक घर न लौटने से परिवार के सदस्यों ने उसकी सभी तरफ काफी तलाश की. लेकिन कहीं भी पता नहीं चला. आखिरकार चांदूर रेलवे थाने में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज की गई. परिवार के सदस्यों ने दीपक का पता लगाने सहयोग करने का आवाहन किया है. साथ ही 9423028544 पर संपर्क करने का अनुरोध किया है.

Back to top button