अमरावती

गटर का पानी सडकों पर बहने से व्यवसायी त्रस्त

शिकायत करने के बजाय मनपा की अनदेखी

* नागरिकों में तीव्र असंतोष
अमरावती/ दि. 12- शहर के साईनगर परिसर में सडकोें पर गटर का पानी बहता रहने से फैली दूर्गंध के कारण परिसर के व्यवसायी परेशान है. इस संबंध में नागरिकोे द्बारा शिकायत करने के बावजूद मनपा की अनदेखी चल रही है. आगामी दिनों में मानसून की शुरूआत होनेवाली है, ऐसे में सफाई के अभाव में संक्रामक बीमारियां फैलने का डर है. गंदगी और बदबू के कारण नागरिकों में तीव्र असंतोष व्याप्त है.
जानकारी के मुताबिक साईनगर परिसर में टी.टी. आर. जावा तथा चाय सुट्टा बार नामक प्रतिष्ठान है. इस प्रतिष्ठान के सामने से नाली का गंदा पानी बहता रहता है. प्रतिष्ठान के सामने ही गटर का चेंबर रहने और वह सफाई के अभाव में लबालब भरा रहने के कारण उसमें का गंदा पानी प्रतिष्ठान के सामने सडक पर बह रहा है. जिससे दुकान के सामने चारों तरफ गंदगी का साम्राज्य है और बदबू फैलने से प्रतिष्ठान के संचालक परेशान हो गए है. प्रतिष्ठान के सामने फैली गंदगी के कारण ग्राहक भी आने से कतराते है. इस परेशानी से त्रस्त होकर संबंधित संचालक द्बारा मनपा प्रशासन के पास बैठकर उपाय योजना करने की मांग की गई तब मनपा के अधिकारियों ने कोई आश्वासन देने की बजाए संबंधित को यह शिकायत महेश भवन में करने कहा. मनपा के अधिकारियों का कहना था कि यह गंदा पानी महेश भवन से बहकर आ रहा है और उसके निवारण का काम मनपा का नहीं है. इस कारण व्यवसायियों समेत क्षेत्र के नागरिकाेंं में तीव्र असंतोष व्याप्त है. प्रतिष्ठान के सामने जलजमाव रहने से और गंदगी और बदबू फैलने से व्यवसायी और वहां आनेवाले ग्राहक त्रस्त हो गए है. व्यवसायियों ने मनपा से उपाय योजना करने की मांग की.

Back to top button