व्यापारियों का सम्मान समारोह व स्नेहमिलन कार्यक्रम
चेम्बर ऑफ अमरावती महानगर मर्चेन्ट एंड इंडस्ट्रीज का आयोजन

अमरावती/दि. 31-चेम्बर ऑफ अमरावती महानगर मर्चेन्ट एंड इंडस्ट्रीज द्वारा स्थानीय व्यापारियों का सम्मान समारोह व स्नेह मिलन होटल ग्रेस इन में आयोजित किया गया. इस समय मुख्य अतिथि के रुप में मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे, आयकर विभाग उपायुक्त प्रमोद शाहाकार, जीएसटी विभाग के सहआयुक्त तेजराव पाचरणे, महानगर चेंबर के संस्थापक अध्यक्ष विजय दातेराव, अध्यक्ष सुरेश जैन, सचिव घनश्याम राठी उपस्थित थे.
कार्यक्रम की शुरुआत में कोरोना काल में व्यारियों को अमूल्य मार्गर्शन व सहयोग देने हेतु मनपा आयुक्त रोडे, प्रमोद शाहाकार, तेजराव पाचरणे का शाल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ व मोमेंटो देकर महानगर चेंबर द्वारा सत्कार किया गया. साथ ही मोबाइल डीलर असो. के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोहित लाहोतिव, सचिव योगेश रत्नानी, रक्तदान समिति के महेन्द्र भूतड़ा व उनकी टीम के अजय दातेराव, सीमेश श्रॉफ, श्याम शर्मा सहित अन्य मान्यवरों का शाल,श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया.
कार्यक्रम में चेंबर ऑफ अमरावती महानगर मर्चेन्ट्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष सुरेश जैन, संस्थापक अध्यक्ष विजय दातेराव, रमेश मुरके, प्रकाश बोके, घनश्याम राठी,जयंत कामदार,अतुल कलमकर, राजेन्द्र भंसाली, बकुल कक्कड़, ओमप्रकाश चांडक, सुरेन्द्र पोपली, पप्पू गगलानी,सारंग राऊत,प्रमोद भारतीया,संजय शेलके, माणीकमल लुल्ला, ओमप्रकाश खेमचंदानी, सुदीप जैन, राम जोशी, जयराज बजाज, विनोद सामरा, मोरंदलाल बुधलानी, हिमांशु वेद, श्रीकिशन कलंत्री, श्रीकिशन व्यास, अर्जुन चांदवानी, महेश पिंजानी, अशोक राठी, रोहित लाहोटी, योगेश रतनानी, अश्विन आड़े, परेश पारेख, मनीष खंडेलवाल,बलदेव बजाज,किरण पातुरकर, रामप्रकाश गिल्डा, चंद्रकांत पोपट,राजेन्द्र वर्मा,शरद कासट,महेन्द्र भुतड़ा,अजय दातेराव,श्याम शर्मा,सिमेश श्रॉफ,रंजन महाजन,आत्माराम पुरसवाणी,अशोक राठी आदि व्यापारी असो.के पदाधिकारी उपस्थित थे. आभार प्रदर्शन चेम्बर के सहसचिव अतुल कलमकर ने किया.