अमरावती

पापड के आश्रम में दिव्यांग छात्रों को लगाये बुस्टर डोज

दिव्यांग छात्रों से मिला भारी प्रतिसाद

अमरावती /दि.19– परतवाडा से 8 किलो मिटर दूर पर स्थित स्व. अंबादासपंत वैद्य बालगृह के दिव्यांग छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर बुस्टर डोज वैक्सिनेशन को भारी प्रतिसाद दिया. शंकरबाबा पापलकर ने जिला शल्यचिकित्सव डॉ. प्रमोद निरवने से छात्रावास के छात्रों को बुस्टर डोज देने की मांग की थी. जिस पर मल्हारा स्वास्थ्य केंद्र के एम.बी. केंद्रे, डी.एम. संभे ने शंकर बाबा के आश्रम में पहुंचकर सभी दिव्यांग छात्रों को कोरोना का बुस्टर डोज लगाया. उसी प्रकार इर्विन अस्पताल के डॉक्टरों ने छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य की जांच कर बुस्टर डोज लेने के बाद किसी छात्रों को तकलिफ न हो, इसका ख्याल भी रखा.
दिव्यांग छात्रों को बुस्टर डोज के लिए प्रेरित करने के बाद छात्रों से भारी प्रतिसाद मिला. आश्रम के 12 बच्चों को मिरगी की बीमारी है. लेकिन किसी भी बच्चे पर बुस्टर डोज का विपरित असर नहीं हुआ, ऐसा स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया. स्वास्थ्य कर्मचारी प्रमिला वघाटे, वर्षा काले, आशा कालबांडे, अनिल पिहुलकर, नंदकिशोर आकोलकर, जिजा सगने आदि ने शिबिर में छात्रों की देखभाल कर उनका वैक्सिनेशन पूर्ण कराया.

Related Articles

Back to top button