नगर पालिका व नगर पंचायतों को १७ करोड रूपयों का ‘बुस्टर‘
अनलॉक के बाद मिली निधी, १५ वें वित्त आयोग ने की थी सिफारिश
अमरावती/दि.१७ – अनलॉक के बाद पहली बार केंद्र सरकार ने राज्य की मनपा, नगरपालिका व नगर पंचायतों को ३०५ करोड रूपयों का निधी उपलब्ध कराया है. इसके तहत अमरावती जिले की एक महानगर पालिका, दस नगरपालिकाओें व चार नगर पंचायतों के हिस्से में कुल १७ करोड रूपये आये है. इस निधी से घनकचरा व्यवस्थापन व पीने के पानी की उपलब्धता करना अनिवार्य है. लेकिन करीब आठ से नौ माह के बाद स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं को निधी मिलने की वजह से इन दो कामों के अलावा अन्य विकासात्मक कामों को भी गति मिलेगी.
१५ वें केंद्रीय वित्त आयोग की सिफारिश की अनुसार केंद्र सरकार ने ५ नवंबर को राज्य की नागरी स्थानीय स्वायत्त संस्थाओं को सन २०२०-२१ के वर्ष हेतु यह निधी उपलब्ध करायी है. राज्य सरकार के नगर विकास विभाग ने १० नवंबर को सरकारी निर्णय जारी कर यह निधी वितरित करने को मान्यता दी है. बारिश के पानी का संग्रहण व पुनप्र्रक्रिया करते हुए पीने के पानी की उपलब्धता और घनकचरा व्यवस्थापन संबंधित कामों पर ही इस निधी को खर्च करना अनिवार्य किया गया है. किंतु विगत सात-आठ माह से कोरोना काल एवं लॉकडाउन के चलते सभी स्थानीय स्वायत्त संस्थाओं की आर्थिक स्थिति डावाडोल हो गयी है और पैसों के अभाव की वजह से सभी विकास कार्य जमकर प्रभावित हुए. ऐसे में १५ वें वित्त आयोग की सिफारिश की वजह से मिलनेवाली निधी इन सभी स्वायत्त संस्थाओं के लिए बुस्टर डोज का काम करेगी.
इन्हें सौंपी गई है जवाबदारी
राज्य की महानगर पालिकाओं, नगर पालिकाओं को निधी वितरित करने की जिम्मेदारी नगर परिषद प्रशासन संचालनालय के संचालक व आयुक्त की ओर दी गई है. बीएनए के संबंधित सहायक संचालक को आहरण व संवितरण (डीडीओ) अधिकारी के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
किसे कितनी निधी (रूपये में)
- अमरावती – ९ करोड ७९ लाख ७ हजार ४००
- अचलपुर – १ करोड ६८ लाख ८ हजार ५६७
- अंजनगांव सुर्जी – ८२ लाख ३६ हजार ७३७
- वरूड – ८१ लाख ३० हजार २११
- मोर्शी – ६० लाख ७७ हजार ३६१
- दर्यापुर – ५४ लाख ७ हजार २४०
- चांदूर रेल्वे – २९ लाख ४४ हजार ६०१
- चांदूर बाजार – २७ लाख ७५ हजार ७७०
- धामणगांव रेल्वे – ३१ लाख ५७ हजार ३२८
- शेंदूरजनाघाट – २९ लाख ७ हजार २२१
- चिखलदरा – ९ लाख ८४७
- तिवसा – ४५ लाख ८८ हजार ८२०
- धारणी – २६ लाख १९ हजार ३५९
- भातकुली – २३ लाख ९९ हजार १५९
- नांदगांव खंडेश्वर – ३३ लाख २७ हजार ३५१