अमरावतीमहाराष्ट्र

बिजीलैंड, सिटीलैंड और ड्रीमलैंड 22 को दोपहर बाद खुलेंगे

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा

* संध्या समय होगी आरती और आतिशबाजी भी
* तीनों असो का संयुक्त निर्णय
अमरावती/दि.17– अवध में प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा का संपूर्ण विश्व में उत्साह दिखाई दे रहा है. अंबानगरी भी इस उत्सव, उल्लास में तनिक भी पीछे नहीं हैं. कपडा हब के रूप में अमरावती देशभर में पहचान रखती है. तीनों प्रमुख मार्केट बिजीलैंड, सिटीलैंड, ड्रीमलैंड ने 22 जनवरी के उत्सव में सहभागी होने का ऐलान कर आगामी सोमवार को तीनों मार्केट दोपहर 1 बजे के बाद खोलने की घोषणा की है. तब तक सभी दुकान संचालक और उनके सहयोगी कर्मचारी अपने परिवार के साथ अपने परिसर में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनायेंगे. यह जानकारी बिजीलैंड असो के सचिव बंटी पारवानी ने दी. संध्या समय तीनों मार्केट में उत्सव होगा. दीपक जलाकर आतिशबाजी भी की जायेगी.

उन्होंने बताया कि तीनों व्यापारी संगठन असो. की बैठक में निर्णय किया गया. बैठक में बिजीलैंड असो. के अध्यक्ष संतोष सबलानी, सचिव बंटी पारवानी, जय तेजवानी, राजकुमार गंगवानी, पूरन लाला, सुरेश केवलरामानी, सुनील बुधलानी, धीरज पिंजानी, सिटीलैंड असो. के अध्यक्ष मुकेश हरवानी, रमेशलाल सिरवानी, अनूप हरवानी, मोहन आहूजा, विजय मोटवानी, हीरालाल पंजाबी, राजकुमार ओटवानी, बिट्टू संतवाणी, ड्रीमलैंड मार्केट के अध्यक्ष वासुदेव कृष्णानी, सुरेश रोहरा, दीपक सावरा उपस्थित थे. बंटी पारवानी ने बताया कि राम जन्मभूमि मुक्त करने के लिए जिन्होंने बलिदान दिया. उनके लिए 1 मिनट का मौन भी रखा जायेगा.

Related Articles

Back to top button