अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बिजीलैंड 2 बजे तक, थोक दवा बाजार पूरे दिन रहेगा बंद

सराफा का निर्णय शाम तक

* विधानसभा के मतदान हेतु फैसला
अमरावती/दि. 19 – विधानसभा चुनाव के कल होने जा रहे मतदान हेतु शहर में विविध मार्केट के बंद को लेकर अपडेट प्राप्त हुई है. जिसके अनुसार थोक दवा बाजार संपूर्ण दिवस बंद रहेगा. तथापि लोगों की सुविधा के लिए रिटेल दवा काऊंटर हमेशा की तरह शुरु रहेंगे. यह जानकारी महानगर चेंबर के अध्यक्ष सुरेश जैन ने दी. उन्होंने बताया कि, व्यापारी संगठनों को अपने-अपने पदाधिकारियों से चर्चा कर निर्णय लेने कहा गया है. सराफा व्यापारी असो. के सचिव सिमेशभाई श्रॉफ ने बताया कि, मार्केट बंद रखने या न रखने का निर्णय शाम तक होने की संभावना है. उधर कपडा मार्केट बिजीलैंड दोपहर 2 बजे तक बंद रखा जाएगा, ऐसी घोषणा बिजीलैंड व्यापारी असो. ने की है.
बिजीलैंड व्यापारी सामाजिक संगठन के प्रवक्ता सुरेश केवलरामानी ने बताया कि, चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के आवाहन को पूर्ण करने के लिए बिजीलैंड मार्केट के प्रतिष्ठानों में काम करनेवाले सेल्समन, सेल्स वुमन, हेल्पर, दिहाडी मजदूर, हमाल, ट्रान्सपोर्ट कर्मी, सफाई कर्मियों को मतदान की सुविधा देने के लिए 2 बजे तक मार्केट बंद रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि, कर्मचारियों को मतदान करके ड्यूटी पर आने कहा गया है. उंगली पर स्याही का निशान दिखाना आवश्यक है. व्यापारी संगठन ने बिजीलैंड के सभी होलसेल, रेडीमेड, होजियरी, कपडा, साडी, फ्रॉक, लैगिन, लोअर, कुर्ता-पायजामा कारखानदार, मालिक और भागीदारों एवं कर्मचारियों से अपनी वोट डालने की जिम्मेदारी पूर्ण करने कहा गया है.
उल्लेखनीय है कि, चुनाव आयोग ने स्वीप अभियान चलाकर अधिकाधिक मतदान के लिए जनजागृति की. जिससे छोटे-बडे सभी में मतदान को लेकर जागरुकता परिलक्षीत हो रही है. मार्केट बंद रहने की स्थिति में मतदान का प्रतिशत बढने की संभावना है. यह भी बता दे कि, जिलाधीश ने आदेश जारी कर निजी प्रतिष्ठानों और दप्तरों के कर्मचारियों को मतदान के लिए दो घंटे की छुट्टी देने कहा है.

Back to top button