अमरावती/ दि.२४– खरीदी बिक्री कार्यालय द्वारा टोकन पध्दति से चना खरीदी करे. मोबाइल द्वारा किसानों को नाफेड में बुलाकर दो दिन के भीतर चना खरीदे, साथ ही खरीदी न होने पर किसानों को प्रति क्विटंल १ हजार रूपये मुआवजा देने की मांग युवक कांग्रेस ने की. इस बारे में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को निवेदन भेजा. उन्होंने निवेदन में बताया कि विगत २० दिनों से नाफेड मिट्टी मोल दाम पर चना खरीद रहा है किसानों को अलग-अलग कारण बताए जा रहे है. तीन दिन बाद आओ, बारदाना खत्म, पोर्टल बंद है, ऐसे कारण सुनकर किसानों को चक्कर काटने पड रहे है. चना बारिश में भीग रहा है. बार बार सूचित करने के बावजूद प्रशासन ने खरीदी नहीं की. जिले में कुल २६ खरीदी केन्द्र है. अभी भी ५२५०० क्विटंल चना खरीदना बाकी है. अंतिम तिथि १८ जून रहने से उसके तीन दिन पहले ही पोर्टल बंद कर दिया गया. उसके बाद केवल एक दिन खरीदी गई. अगर चने की खरीदी नहीं हुई हो तो किसान पर आत्महत्या करने की नौबत आ सकती है. इसीलिए तत्काल चना खरीदी शुरू करे. इस समय अमित महात्मे, समीर जवंजाल, अनिकेत ढेंगरे, किरण महल्लेे, वैभव लोटे उपस्थित थे.