अमरावतीमुख्य समाचार

डागा प्लाझो में दुकान खरीदें, 50 ग्राम का सोने का सिक्का पायें

शहर का अतिभव्य कमर्शियल कॉम्प्लेक्स

* संपूर्ण लाभ केंद्र
* डागा इन्फ्राटेक के राजेश डागा से बातचीत
अमरावती/दि.15 – अंबा नगरी में एलपीजी वितरण, फिर हेल्थ केअर के सामान पश्चात रियल इस्टेट में डागा सफायर जैसे भव्य और उंची जीवनशैली की इमारत बनाकर प्रतिष्ठा और प्रसिद्धि प्राप्त करने वाले डागा इन्फ्राटेक प्रा.लि. के सफल संचालक राजेश डागा ने कैम्प के डि-मार्ट के सामने लगभग बनकर तैयार डागा प्लाझो में दुकान खरीदने पर 50 ग्राम सोने का सिक्का देने की घोषणा की है. उन्होंने अमरावती मंडल से खास बातचीत में बताया कि, बहुत कम दुकानें बची है, इसलिए जितना जल्दी लोग आगे आएंगे, उतना उनके लिए फायदेमंद होगा. उल्लेखनीय है कि, डागा प्लाझो अपनी टैग लाइन के अनुसार वन्स इन जनरेशन व्यवसाय अवसर हैं. शहर का सबसे शानदार कमर्शियल कॉम्प्लेक्स है, जो विशेषताओं से भरा हुआ हैं. शीघ्र सेवारत होने जा रहा हैं.
* खूूबियां ही खूबियां
राजेश डागा ने बताया कि, अमरावती के कैम्प एरिया में स्थित यह मार्केट लेाकेशन की दृष्टि से अत्यंत महत्वूपर्ण हैं. डि-मार्ट के अपोझिट रहने से 2000 से अधिक लोगों का हर समय वहां आना-जाना रहता हैं. 91 यूनिट में से 90 प्रतिशत की बुकिंग हो चुकी हैं. फुड झोन और विविध ऑफिस प्लेस और मल्टीसर्विस का यह केंद्र बना हुआ हैं. स्टार्टअप की संकल्पना हेतु एक उपयुक्त जगह उपलब्ध कराता हैं.
* संपूर्ण लाभ केंद्र
राजेश डागा ने कहा कि, डागा प्लाझो कंपलिट प्रॉफिट हब अर्थात संपूर्ण लाभ केंद्र है, जो योजनाबंद्ध तरीके से व्यवसाय के लिए निर्मित है. हाईस्ट्रीट कमर्शियल कॉम्प्लेक्स का लोकेशन शानदार हैं. ऑफिस, शॉप, प्रिमियम ब्रांड शोरुम, रेस्टारेंट, गारमेंट, ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स शोरुम के लिए एकदम परफेक्ट मार्केट यह हैं. इसीलिए इसे शानदार प्रतिसाद भी मिला. बुकिंग शुरु होते ही 60 प्रतिशत स्पेस बुक हो गया. अब तक 90 प्रतिशत माल सेल आउट हो गया हैं. कुछ ही दुकानें शेष हैं. ग्राहकों को दिवाली उपलक्ष्य 50 ग्राम गोल्ड क्वाइन दिया जाएंगा. बता दें कि, मुंबई के प्रसिद्ध आर्किटेक अभय भोसले इसे साकार कर रहे हैं. फ्रंट एलिवेशन शानदार हैं. दो ग्लास लिफ्ट हैं. जो इमारत की भव्यता में इजाफा करती हैं. ऐसे ही लोगों की सुविधा बढाती हैं. हाई सिक्यूरिटी हेतु सीसीटीवी मॉनिटरिंग हैं. फायर फायटींग हैं. डबल स्टेट पार्किंग हैं. जहां बडी संख्या में वाहन रह सकते हैं. सबसे बडी बात डागा समूह की गुडवील और ब्रांड के हिसाब से अतिभव्य कमर्शियल कॉम्प्लेक्स डागा प्लाझो हैं.

Related Articles

Back to top button