अमरावतीमहाराष्ट्र

इयर टैग के बगैर मवेशियों की खरीदी-बिक्री रहेगी बंद

पशुधन विभाग की तरफ से पशुपालको को अल्टीमेटम

दर्यापुर/दि.21– अब इयर टैग के बगैर किसी भी मवेशी की खरीदी अथवा बिक्री करते नहीं आ सकेगी. साथ ही कोई भी सेवा भी न मिलने की जानकारी पशुसंवर्धन सहायक आयुक्त डॉ. प्रतिक बोडखे ने दी. तहसील के पशुपालको को मार्गदर्शन करते हुए वे बोल रहे थे.

पशुपालको को अपने मवेशियों को 12 अंकी कोड नाल कान को लगाना अनिवार्य है. इसके बगैर मवेशियों की खरीदी-बिक्री करते नहीं आएगी. साथ ही नैसर्गिक आपदा के कारण हुई नुकसान भरपाई भी नहीं मिलेगी. शासकीय दवाखाने में कान पर नाल न रहने पर उपचार भी नहीं किया जाएगा, ऐसा डॉ. बोडखे ने कहा. इस अवसर पर कृषि उपज मंडी के सभापति सुनील गावंडे, डॉ. राजेंद्र निचल, पशुवैद्यकीय अधिकारी डॉ. पल्लवी फुसे, डॉ. अभय गावडे, कृषि उपज मंडी संचालक प्रभाकर तराल, डॉ. दिलीप खंडारे, डॉ. अनिल गवई, सचिव मानकर, शंकर महल्ले उपस्थित थे. तहसील के सभी मवेशी संचालको को अपने मवेशियों को जल्द से जल्द इयर टैग लगाने का आवाहन दर्यापुर के पशुसंवर्धन विभाग की तरफ से किया गया है.

Related Articles

Back to top button