तुफानी बारिश : डाबर मोहल्ले में घुसा पानी
परिसरवासियों का भारी नुकसान

पुरानी नगर पंचायत में लिया आश्रय
बेघरों को नगर पंचायत से कोई राहत नहीं
तहसीलदार ने की 5 हजार रुपए प्रति व्यक्ति देने की घोषणा
धारणी-/ दि.13 मुसलाधार तुफानी बारिश के चलते धारणी के डाबर मोहल्ला, सरकारी कुएं के पास की बस्ती में 4 फीट से ज्यादा पानी जा घुसा. जिससे परिसरवासियों को भारी नुकसान हुआ है. बारिश प्रभावित 20 से 25 परिवार के सदस्य पुरानी नगर पंचायत ने आश्रय लेकर रुके है. नगर पंचायत ने अब तक उनके लिए कोई भी सहायता उपलब्ध नहीं कराई. बल्कि हमारी शादी में आये हो क्या? कहते हुए भगा दिया. तहसीलदार ने प्रति व्यक्ति 5 हजार रुपए देने की घोषणा की है. बेघर हुए परिसरवासी राहत पाने के लिए दर-दर भटक रहे है.
डाबर मोहल्ला सरकारी कुएं के पास एक छोटी बस्ती है. तेज मुसलाधार बारिश के कारण इस बस्ती में लगभग 4 फीट तक पानी जा घुसा. जिसके कारण कुछ लोगों के घर गिर गए. इसके साथ ही घर में रखे अनाज, कपडे, जिवनावश्यक वस्तुएं पूरी तरह से खराब हो गई है. किसी से किसी तरह की सहायता नहीं मिली. परिसरवासी जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर पुरानी नगर पंचायत में बच्चों का सिर छिपाने के लिए आश्रय लेने जा पहुंचे. इस परिसर में रोड और नाली की व्यवस्था न होने के कारण हमेशा ही पानी घुस जाता है. कई बार मांग करने के बाद भी इस परिसर में किसी तरह व्यवस्था नहीं की गई. जिसका खामियाजा परिसरवासियों को बारिश के मौसम में भूगतना पड रहा है. ऐसे में तहसीलदार ने जिनका घर उजड गया है, उन लोगों को केवल 5 हजार रुपए प्रति व्यक्ति देने की घोषणा की गई है. नगर पंचायत में मदद मांगने गए तो उन्हें वहां के कर्मचारियों ने अपमानित करते हुए कहा कि, हमारे शादी में आये हो क्या? जिससे तुम्हारी मदद करे, ऐसा कहते हुए विवश लोगों को भगा दिया. तहसीलदार की ओर से बारिश प्रभावित लोगों को भोजन के लिए कुछ कच्चे चावल उपलब्ध कराये गए है. उन्हें राहत दी जाए, ऐसी मांग को लेकर धारणी के एसडीओ को ज्ञापन भी सौंपा गया.