दोपहर 3 बजे तक बडनेरा का 95 और अमरावती का 97 फीसद मतदान
कल भी सुबह से सरकारी कर्मचारी करेंगे मतदान
अमरावती/दि.12- आगामी 20 नवंबर को जिले के आठो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव होने जा रहे है. इस चुनाव के लिए मतदान केंद्रों पर ड्यूटी पर तैनात रहने वाले कर्मचारियों का आज से शुरू हुए दो दिवसीय चुनावी प्रशिक्षण के दौरान पोस्टल वोटिंग शुरू हो गया है. इसके तहत बडनेरा विधानसभा क्षेत्र का आज पहले दिन दोपहर 3 बजे तक 95 प्रतिशत और अमरावती विधानसभा क्षेत्र का 97 प्रतिशत मतदान हुआ. बुधवार 13 नवंबर को दूसरे दिन भी इन पोलिंग पार्टियों का प्रशिक्षण स्थल पर मतदान होगा.
विधानसभा चुनाव में जिन सरकारी कर्मचारियों की मतदान केंद्रों पर नियुक्ति की गई है. उन सभी सरकारी कर्मचारियों का आज से दो दिवसीय चुनावी प्रशिक्षण शुरू हुआ है. यह प्रशिक्षण उनका दूसरा है. इस प्रशिक्षण के दौरान जिन कर्मचारियों ने फार्म नंबर 12 भरकर पोस्टल वोटिंग के लिए अपना नाम दर्ज करवाया है. उन सभी सरकारी कर्मचारियों का आज से प्रशिक्षण के दौरान पोस्टल वोटिंग शुरु हो गया है. अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 1220 कर्मचारियों में 610 कर्मचारियों का आज पहले दिन दो सत्रों में सांस्कृतिक भवन में प्रशिक्षण हुआ. इन कर्मचारियों ने प्रशिक्षण के पूर्व सुबह 9 बजे से मतदान किया. दोपहर 3 बजे तक 592 मतदाताओं ने पोस्टल वोटिंग कर लिया था. इसी तरह बडनेरा विधानसभा क्षेत्र के 1095 कर्मचारियों ने पोस्टल वोटिंग के लिए अपना पंजीयन किया है. इनमें से आज पहले दिन प्रशिक्षण में सहभागी हुए कर्मचारियों में से 473 कर्मचारियों ने दोपहर 3 बजे तक मतदान कर लिया था. इन कर्मचारियों का बुधवार 13 नवंबर को भी मतदान होने वाला है.
विधानसभा क्षेत्र निहाय पोस्टल वोटिंग की संख्या
बडनेरा विधानसभा क्षेत्र में नियुक्त किए गए जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के सरकारी कर्मचारियों ने बडनेरा के 163, अमरावती 306, अचलपुर 144, धामनगांव रेल्वे 81, मेलघाट 90, मोर्शी 123, दर्यापुर 100 और तिवसा तहसील के 88 ऐसे कुल 1095 सरकारी कर्मचारियों ने पोस्टल वोटिंग के लिए रजिस्ट्रेशन किया है. इनमें से आज पहले दिन दोपहर 3 बजे तक 473 कर्मचारियों ने मतदान कर लिया था. इसके अलावा अमरावती विधानसभा क्षेत्र के ड्यूटी पर तैनात 1220 कर्मचारियों में से बडनेरा के 83, अमरावती 83, अचलपुर 87, धामनगांव रेल्वे 48, मेलघाट 56, मोर्शी 79, दर्यापुर 118 और तिवसा विधानसभा क्षेत्र के 38 ऐसे कुल 592 कर्मचारियों ने दोपहर 3 बजे तक पोस्टल वोटिंग किया.