दिनेश बुब का नाम सुलझा कर विरोधियों ने खुद मारी अपने पैरों पर कुल्हाडी
राजकुमार पटेल ने किया राज उजागर
अमरावती/दि.25– अमरावती लोकसभा चुनाव के प्रचार का समापन कल 24 अप्रैल की शाम 6 बजे से हो गया. अंतिम प्रचार सभा में सभी प्रमुख उम्मीदवारों के नेताओं ने जमकर विरोधियों के राज उजागर कर आरोप-प्रत्यारोप किए. वही अमरावती लोकसभा चुनाव के चर्चित उम्मीदवार प्रहार जनशक्ति संगठन पार्टी के दिनेश बुब की प्रचार रैली व सभा में जमकर भीड उमडी. वही प्रहार के विधायक राजकुमार पटेल ने भी विरोधी पार्टियों को जमकर कोसा. उन्होनें मंच से यह स्पष्टीकरण दिया कि हमें अपनी पार्टी से उम्मीदवार का नाम सुझ नहीं रहा था. इसका भी हल विरोधियों ने निकालते हुए दिनेश बुब का नाम सुझाया. मगर वह भुल गए की वे अपने पैरों पर ही कुल्हाडी मार रहे है.
कल राजकमल चौक स्थित नेहरु मैदान में हुई अंतिम सभा में मेलघाट क्षेत्र के विधायक राजकुमार पटेल ने पुरे जोश खरोश के साथ अपने भाषण की शुरूआत करते हुए कहा कि मैने इसी नेहरु मैदान में भविष्यवाणी की थी कि अमरावती का अगला सांसद प्रहार का होगा. अगर हम आदिवासी है तो क्या भविष्यवाणी भी नहीं कर सकते क्या? उन्होनें उमडी हुई भीड की ओर इशारा करते हुए कहा कि परिणाम तो आज ही दिख गया. सिर्फ रिजल्ट आना बाकि है. 4 जून को रैली कैसे निकाली जानी है यह मैं बाद में बताऊंगा. मगर विधायकों की भी घोषणा कर देता हुं कि अगली बार प्रहार के एक दर्जन से ज्यादा विधायक चुन कर आएगें. पटेल ने कहा कि जब जिले में अमित शाह की दाल नहीं गली तो दुसरों की कैसे गल जाएगी. यह बात मैनें मेलघाट में प्रचार करने आए उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से भी कही है. ऐसा राजकुमार पटेल ने कहते हुए आगे कहा कि मुझ पर कॉग्रेस से मिल जाने के आरोप विरोधियों व्दारा लगाए जा रहे है. मगर जिस कॉग्रेस ने 60 वर्षो में हमें बिजली, सडक नहीं दी उससे हम कैसे मिल सकते है. 40 गांवो में रास्ते नहीं है. 22 गांवों में बिजली नहीं है. प्रस्ताव हमने बना कर रख लिए है. बस एनओसी चाहिए वह एनओसी मैं दिनेश बुब के हाथों से लुगां. पटेल ने आगे कहा कि मैनें बच्चु भाऊ कडु से कहा था कि हम समर्थन किसी को नहीं देगें. बल्कि अपना उम्मीदवार खुद उतारेगें. हमें कोई उम्मीदवार नहीं मिल रहा था. मगर दिनेश भाऊ बुब का भी नाम विरोधियों ने ही सुझाया और हमें ही बाद में पुछने लगे की भाऊ जम रहा क्या? मगर वे भुल गए कि विरोधियों ने ही खुद के हाथ से खुद के पैर पर कुल्हाडी मार ली है. अपने भाषण के दौरान विधायक पटेल ने विधायक रवी राणा, कॉग्रेस पर जमकर वार किए.