संपूर्ण राज्य को गीला अकाल घोषित कर किसानों को प्रति हेक्टेयर 50 हजार नुकसान भरपाई दें
आम आदमी पार्टी ने राज्य के मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
अमरावती/दि.5- संपूर्ण राज्य को गीला अकाल घोषित कर नुकसान भरपाई के रुप में प्रति हेक्टेयर 50 हजार रुपए देने सहित विविध मांगों को लेकर आप के अमरावती महानगर के प्रतिनिधि मंडल ने राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नाम जिलाधिकारी पवनीत कौर को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में कहा गया है कि, इस वर्ष संपूर्ण राज्य में अतिवृष्टि हुई हैं. इस कारण किसानों की फसलों का भारी नुकसान हुआ हैं. राज्य सरकार व्दारा कुछ सहायता भी घोषित की गई लेकिन वह काफी कम हैं. दूसरी तरफ बीमा कंपनी किसानों को चाहिए उस तरह का सहयोग नहीं कर रही है इस कारण किसानों को नुकसान होने पर भी सहायता नहीं मिल रही हैं. इसी तरह राज्य की सरकारी शालाओं का दर्जा भी गिरता जा रहा हैं इस कारण शालाओं की पटसंख्या दिनों दिन कम हो रही हैं. इस पर सुधार करना चाहिए लेकिन राज्य सरकार पटसंख्या वाली शाला बंद करने का निर्णय ले रही हैं. वहीं दूसरी तरफ राज्य की बिनाअनुदानित शाला बेतहाशा शुल्क वसूल करती है और आरटीई नियमों का पालन नहीं करती. राज्य के अनेक सरकारी कार्यालय में पद रिक्त हैं. अनेक साल से रिक्त पदों को भरा नहीं गया हैं. इस कारण सरकारी कार्यालय में नागरिकों के काम समय पर नहीं होते. वहीं दूसरी तरफ अनेक वर्षो को अंशकालीन कर्मियों को भी कायम नहीं किया गया हैं. इस कारण राज्य के नागरिकों को अनेक समस्याओं का समाना करना पड रहा हैं. इस कारण अब संपूर्ण राज्य को गीला अकाल घोषित कर नुकसान भरपाई 50 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर देने, खेतीहर मजदूरो को रोगायो के तहत काम देने, फसल बीमा कंपनियों को सीधे फसल बीमा देना अनिवार्य करने, फसलों को पानी देने 12 घंटे बिजली आपूर्ति करने और बकाया बिजली बिल व खेती कर माफ करने, सभी विभाग के रिक्त पद भरने के लिए तत्काल निर्णय लेने, अंशकालीन कर्मियों को तत्काल कायम करने और कम पटसंख्या वाली कोई भी शाला बंद न करने की गारंटी देने सहित विविध मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के जरिए आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री को भेजा हैं. यह मांगे नागपुर अधिवेशन के पूर्व पूर्ण न होने पर राज्यव्यापी मोर्चा निकालने की चेतावनी दी गई हैं.