-
21 दिसंबर को मतदान व 22 को वोटों की गिनती
अमरावती/दि.19 – राज्य के 4,554 ग्रामपंचायतों में उपचुनाव का कार्यक्रम राज्य चुनाव आयोग द्वारा बुधवार को जारी किया गया. इन ग्राम पंचायतों में सदस्यों के 7,130 पद रिक्त है. इसके लिए 21 दिसंबर को मतदान व 22 एवं 22 दिसंबर को मतगणना की जाएगी. इस उपचुनाव के कारण संबंधित क्षेत्र में बुधवार से आचार संहिता लागू की गई है.
इन सभी ग्रामपंचायतों में सदस्यों के निधन, इस्तीफा, अनर्हता या अन्य कारणों से पद रिक्त हुए हैं. उपचुनाव के लिए इन सभी ग्रामपंचायतों में गुरुवार क अंतिम मतदाता सूची घोषित की गई है.
इनमें से कुछ ग्रामपंचायतों में नागरिकों के पिछड़ा प्रवर्ग के सदस्य पद अतिरिक्त रखे जाने से वे सर्वसाधारण प्रवर्ग में समाविष्ट होने वाले हैं एवं इस प्रवर्ग में महिला सदस्यों की संख्या कुल सदस्यों की संख्या के 50 प्रमाण में रखने के आदेश दिए गए हैं. इस उपचुनाव के लिए उम्मीदवारी आवेदन की प्रक्रिया पारंपरिक तरीके से होने वाली है.
आयोग के कार्यक्रमानुसार 22 नवंबर को सुधारित अधिसूचना व चुनाव की नोटीस तहसील स्तर पर घोषित होगी. पश्चात 30 नवंबर से 6 दिसंबर दरमियान उम्मीदवारी आवेदन उठाये व प्रस्तुत किए जा सकेंगे. 7 दिसंबर को छाननी, 9 को उम्मीदवारी आवेदन पीछे लेने, चिन्ह वितरण व उम्मीदवारों की सूची घोषित की जाएगी. 21 दिसंबर की सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक मतदान व 22 को संबंधित तहसीलदार द्वारा निश्चित किए गए स्थान पर मतगणना होगी.
उपचुनाव हेतु जिलानिहाय ग्रामपंचायतें
राज्य में ठाणे जिले में 55, पालघर 46,रायगड 182,रत्नागिरी 189, सिंधुदूर्ग 126, नाशिक 230, धुले 76, जलगांव 162, अहमद नगर 192,नंदूरबार 45, पुणे 317, सोलापुर 148, सातारा 452, सांगली 116,कोल्हापुर 139,औरंगाबाद 128,बीड 123,नांदेड़ 198, उस्मानाबाद 119, परभणी 53, जालना 70, लातूर 127, हिंगोली 45,अमरावती 103,अकोला 198, यवतमाल 126, बुलढाणा 123, वाशिम 118, नागपुर 90, वर्धा 62,चंद्रपुर 19, भंडारा 65, गोंदिया 65 व गडचिरोली जिले में 172 ग्रामपंचायतों में उपचुनाव होंगे.
जिले की चार न.प.मतदाता सूची का कार्यक्रम घोषित
अमरावती जिलेमें चार तहसीलों के मुख्यालय वाली चार नगरपंचायतों की मतदाता सूची का कार्यक्रम राज्य चुनाव आयोग द्वारा गुरुवार को घोषित किया गया. जिसके अनुसार इन चारों नगर पंचायतों में 30 नवंबर को मतदाता केंद्रनिहाय मतदाता सूची घोषित की जाएगी व दिसंबर माह में चुनाव की संभावना है. तिवसा, भातकुली, नांदगांव खंडेश्वर व धारणी नगर पंचायत का कार्यकाल खत्म होने से प्रशासक के रुप में उपविभागीय अधिकारियों सरकार द्वारा नियुक्ति की गई है.