अमरावती

ग्राम पंचायत की 16 सीटों पर होंगे उपचुनाव

एक भी नामांकन प्राप्त नहीं हुआ था

अमरावती प्रतिनिधि/दि.21 – हालांकि जिले में ग्राम पंचायत चुनाव भले ही निपट गए हो किंतु जिले में ग्रामपंचायतों की 16 सीटे ऐसी है जहां एक भी वैद्य नामांकन पत्र प्राप्त नहीं हुआ है. इन सीटों के लिए उपचुनाव करवाए जाएगें. इन सीटों के लिए उपचुनाव करवाए जाएगें दर्यापुर तहसील-5, अचुलपुर-4 तथा धारणी-7 ग्राप सीटों पर एक भी वैद्य नामांकन प्राप्त नहीं होने की वजह से उपचुनाव करवाए जाएगें.
उपचुनाव के संदर्भ में जिला उपचुनाव अधिकारी वर्षा पवार ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि, इस संदर्भ में सरकार को जानकारी दे दी गई है. वरिष्ठ स्तर के निर्देशों के बाद ही उपचुनाव को लेकर कार्रवाई की जाएगी.

Back to top button