
*हजरत डॉ. शाह जाकिर हामिद ने किया मार्गदर्शन
अमरावती/दि.9– स्थानीय वलगांव रोड, पॉवर हाउस के बाजू स्थित अल हयात फंक्शन हॉल में खानकाह-ए- हामेदिया अमरावती की ओर से जश्ने गौसुलवरा का आयोजन बुधवार की शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक किया गया. जिसमें कलम शरीफ के चिश्ती नगर, लाखा रोड से आए हजरत डॉ. शाह जाकिर हामीद इफ्तेखारी चिश्ती ने उपस्थितों का मार्ग दर्शन किया.
कार्यक्रम का प्रारंभ तिलावते कुरआन व नात पढ कर की गयी. इस समय मंच पर डॉ. हामीद के साथ अफसर ताजी बडनेरा, युसुफ अली शाह(मुंबई), करीम अली शाह, मतीन अली शाह (अकोला), सिंकदर शाह कादरी( मुंबई) मंचासीन थे. जश्ने गौसुलवरा कॉफ्रेस के माध्यम से हजरत डॉ. शाह जाकिर हामिद ने कई मुद्दों पर चर्चा करते हुए उपस्थित नागरिकों का मार्गदर्शन किया. आयोजन के दौरान सैकडों महिला पुरुष उपस्थित थे. इस दौरान सिलसिले में कई लोगों ने मुरीदी हासील की. आयोजन के पश्चात लंगर का आयोजन किया गया. जिसका ेसैकडो लोगों ने लाभ उठाया. आयोजन में उपस्थिती दर्ज कराने वाले लोगों का आभार मुश्ताक अली शाह ने माना.
इस समय रशीद अली शाह, अमीन अली शाह, सै. मुनव्वर अली शाह, नाजीम अली शाह, अफसर अली शाह (अखतवाडा), राशीद अली, सलाऊद्दीन, अशफाक भाई, हारून शाह, शेख जाविद, महेमुद शाह, फैय्याज अली शाह, शाहीद बेग, जाविद बेग, मो. राजीक, मो. सादीक, मो. शारिक, मो. आरीफ भाई पान सेंटर, शे. अजहर, शे. मोहसीन, शे. जीशान, शे. कलीम, उबैद शाह, आतीब मिर्जा, वशीम शाह, मोहसीन शाह, हसनैन शाह, मो. फैजान, मास्टर जफर, जाहिद भाई, तनवीर खान, दिलबर शाह, मास्टर अतिकुर्ररहेमान, सै. जुबेर, मो.आतीब पटेल, मास्टर कलीम पटेल अखतवाडा, जहीरोद्दीन, तस्लीम खान, साबीर भाई आदि सहित सैकडों लोग मौजुद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुश्ताक अली शाह, नाजीम अली शाह, अफसर अली शाह सहित अनेंकों ने काफी मेहनत की.