अमरावतीमहाराष्ट्र

सुमिरन कर श्रीकृष्ण का साथ वो निभायेंगे….

श्रीमद् भगवत गीता का कंठस्थीकरण कार्यक्रम

* माहेश्वरी महिला मंडल का आयोजन
* दस दिवसीय क्लासेस का 28 को समापन
अमरावती /दि. 26– माहेश्वरी पंचायत अंतर्गत माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा धनराज लेन स्थित माहेश्वरी भवन में 10 दिवसीय नि:शुल्क श्रीमद् भगवत गीता कंठस्थीकरण क्लास लिया जा रहा है. इस क्लास को बच्चों समेत बडे बुजुर्ग का उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिल रहा है.
इस नित्य चलनेवाले क्लासेस में गीता प्रशिक्षक मालती राठी व उर्मिला कलंत्री सबको सुंदर तरीके से गीता कंठस्थ करवा रही है. गीता का एक आदर्श स्वरुप इन क्लासेस के माध्यम से देखने मिला रहा है. गीता यह अद्भूत क्लास सबके हृदय में छाप छोड रही है. माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा आयोजित इस उपक्रम की सर्वत्र सराहना की जा रही है. जिस प्रकार ‘सुमिरन कर श्रीकृष्ण का साथ वो निभायेंगे, मंजिल पर तुम निकलो रास्ता श्रीकृष्ण बनायेंगे, खुश रहो तुम खुशी का काज कृष्ण बतायेंगे, राधे कृष्ण संग हो तुम रिश्ता कृष्ण निभायेंगे…’ उक्त गीता के श्लोक हमें कुछ सिखाते हैं. उसी प्रकार इन सभी विचारों पर आगे बढे रहे हैं. 10 दिवसीय क्लासेस का शनिवार 28 दिसंबर को समापन किया जाएगा.
गीता क्लास में मालती राठी, उर्मिला कलंत्री, विजया गोपाल राठी, सरिता गांधी, पूनम खत्री, सुनीता राठी, उषा राठी, नलिनी बजाज, ज्योति पनपालिया, नेतल गट्टाणी, रेनू केला, स्वरा केला, पूजा तापडिया, विजया राठी, गायत्री सोमाणी, रश्मि नावंदर, संध्या केला आदि का समावेश है. इस उपक्रम कसो सफल बनाने माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्ष माधवी करवा, सचिव कविता मोहता, कोषाध्यक्ष सोनाली राठी व उनकी टीम अथक परिश्रम कर रही है.

Back to top button