नाम लिखने में हुई गलती से कोविड मृतक के परिजन बीमा लाभ से वंचित
जिला सामान्य अस्पताल झाड रहा अपनी जिम्मेदारी से पल्ला
* संतप्त परिजनों ने भूल सुधार करने की मांग उठायी
अमरावती/दि.4- कोविड संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान 5 मई 2021 को नागपुर जिलांतर्गत काटोल तहसील के चिंचोली खुर्सापार निवासी संजय रायभान युवनाते की स्थानीय सुपर कोविड अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. किंतु इसके बाद जिला सामान्य अस्पताल द्वारा बनाये गये मृत्यु प्रमाणपत्र में मृतक का नाम संजय युवनाते की बजाय संजय युनाने लिखा गया. जिसकी वजह से अब मृतक के परिजनों को कोविड बीमा लाभ की राशि से वंचित रहना पड रहा है. वहीं दूसरी ओर जिला सामान्य अस्पताल एवं सुपर कोविड अस्पताल द्वारा संबंधित परिवार की ओर से हलफनामा दिये जाने के बावजूद भी मृतक के नाम में सुधार करने से इन्कार किया जा रहा है. ऐसे में संतप्त परिजनों द्वारा इसकी शिकायत वरिष्ठ स्तर पर की गई है.
इस संदर्भ में स्थानीय जेल चौक स्थित सागर अपार्टमेंट निवासी जयवंत यशवंत वाढीवे ने बताया कि, मृतक संजय रायभान युवनाते रिश्ते में उनके मौसेरे भाई थे. जिन्हें कोविड संक्रमण की चपेट में आने के बाद 25 अप्रैल 2021 को इलाज हेतु अमरावती के सुपर कोविड अस्पताल में भरती कराया गया था और भरती कराते समय उनका नाम संजय युवनाते ही दर्ज कराया गया था. पश्चात 5 मई को संजय युवनाते की मृत्यु हो जाने पर उनका आधार कार्ड भी अस्पताल को उपलब्ध कराया गया, ताकि मृत्युसंबंधी दस्तावेज तैयार किये जाये. किंतु जिला सामान्य अस्पताल द्वारा मरीज की मृत्यु के संदर्भ में भरे जानेवाले फार्म नंबर 4 में मृतक का नाम संजय आर. युनाने लिखा गया. साथ ही उनका पता माणिकपुर बेहोडा दर्शाया गया. जिसका सीधा मतलब है कि, मृतक के दस्तावेज तैयार करते समय लापरवाही बरती गई. किंतु यह लापरवाही अब युवनाते परिवार के लिए काफी भारी साबित हो रही है, क्योंकि युवनाते परिवार को कोविड बीमा लाभ नहीं मिल रहा. वहीं दूसरी ओर जिला सामान्य अस्पताल व सुपर कोविड अस्पताल द्वारा अपनी गलती स्वीकार करते हुए भूल सुधार करने से भी मना किया जा रहा है. जबकि युवनाते परिवार खुद अपनी ओर से हलफनामा देने के लिए भी तैयार है. ऐसे में युवनाते परिवार सहित जयवंत वाढीवे ने वरिष्ठाधिकारियों से इस संदर्भ में ध्यान देने की मांग की.