4 लाख रूपए बैंक में जमा होने का दिखावा कर डेढ लाख की बकरियां ले भागा

अमरावती/ दि. 8– दिव्यांगता के 4 लाख रूपए बैंक के खाते में जमा होने का दिखावा कर उसे दूसरे स्थान पर ले जाकर उसके मालकी की 1 लाख 50 हजार रूपए की बकरियां भगाकर ले जाने की घटना जिले में घटित हुई.
वरूड थाना क्षेत्र के वरूड से अमरावती मार्ग पर यह घटना घटित हुई. वरूड पुलिस ने सजनी मुन्नीलाल उईके (60) की शिकायत पर दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है. संबंधित महिला के मालकी की छोटी-बडी 15 बकरिया है. यह बकरिया उसने वरूड से अमरावती मार्ग पर प्रवीण सवालाखे के खेत में चराने के लिए छोडी थी. वहां पर एक सफेद रंग की कार में दो अज्ञात व्यक्ति पहुंचे. उन्होंने महिला के पास पहुंचकर उसके और उसके पति की दिव्यांगता के 4 लाख रूपए उनके बैंक खाते में जमा होने का दिखावा किया. इन बदमाशों ने सजनी उईके और पति मुन्नीलाल उईके को एक खेत में लाकर छोड दिया और उनके मालकी की दूसरे खेत में रही 15 बकरिया चुरा ली. सजनी उईके की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है.