अमरावती

महिलाओं को सुरक्षा प्रदान कर दोषियों को सूली परी चढाए

जनता अधिकार संगठन की मांग

अमरावती/दि.15 – देश में महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं दिनों दिन बढ रही है. देश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है उन पर बलात्कार जैसी घिनौनी हरकतें दरिंदो व्दारा की जा रही है. ऐसी घिनौनी हरकत करने वालों को सूली पर चढाया जाए और देश में महिलाओं को सुरक्षा प्रदान की जाए ऐसी मांग जनता अधिकार संगठना के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. फिरोज खान ने की है.
जनता अधिकार संगठना के अध्यक्ष डॉ. फिरोज खान ने प्रेस विज्ञप्ती व्दारा कहा कि भारत जैसे सुंदर देश में आज महिलाएं सुरक्षित नहीं है. नराधमों व्दारा आए दिन महिलाओं के साथ अत्याचार किया जा रहा है. वे नराधम यह नहीं जानते की उनको जन्म देने वाली मां भी महिला ही है. ऐसे लोग इन्सानियत के नाम पर बदनुमा दाग है ऐसे दरिंदों को सूली पर लटका देना चाहिए ऐसा डॉ. फिरोज खान ने कहा और महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने की मांग सरकार से की.

Back to top button