अमरावती

बैलगाडी में बाईक डालकर साइकिल से तहसील पर युवा सेना ने निकाला मोर्चा

पेट्रोल डीजल दरवृध्दि का जताया विरोध

अमरावती प्रतिनिधि/दि.५ – केन्द्र सरकार की ओर से पेट्रोल डीजल में बेतहाशा वृध्दि कर दी है . इस वृध्दि के खिलाफ युवा सेना की ओर से बैलगाडी में बाईक रखकर साइकिल से तहसील कार्यालय की ओर से मोर्चा निकाला गया. यहा बता दे कि पेट्रोल व डीजल के दर बेतहाशा बढा दिए गये है. जिसके चलते वाहन धारको की परेशानियां बढ गई है. नांदगांव शहर से साइकिल रैली व बाईक बैलगाडी में डालकर जय भवानी, जय शिवाजी का जयघोष करते हुए तहसील कार्यालय पर मोर्चा निकाला गया. इसके बाद तहसीलदार यादव को निवेदन दिया गया. निवेदन सौंपते समय युवा सेना, जिला प्रमुख प्रकाश मारोडकर के नेतृत्व में शिवसेना उपजिला प्रमुख प्रमोद कटाले, अरूण लायबर, भानुदास उगले, मधुकर कोठाले, निखिल मोरे, राजु राउत, गुणवंत चांदुरकर, निलेश मारोटकर , सूरज मंडलिक, भावेश भांंबुरकर, निलेश निबर्ते, आशीष हटवार, मनोज बनारसे, दिनेश रघुर्ते, हरिदास लिचडे , अनिकेत कारमोरे, अनिकेत मंदुरकर, स्वप्निल देशमुख, दिलीप देवतले, पवन डोफे, आशुतोष सोनोने, शाम झिमटे, सागर गटुले, शुभम सावरकर, ब्रम्हानंद कांबले, प्रशांत काले, माणिक सोनोने, अमन मानकर, कार्तिक सोनोने, पवन पुसदकर, अक्षय राणे, अक्षय काले, रोशन भातुलकर, आकाश भडके, विक्की बाविसस्थले मौजूद थे.े

Related Articles

Back to top button