श्री शिवाजी उद्यानविद्या महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा
गांडूल खाद मार्गदर्शन शिविर का आयोजन
मांजरखेड/ दि. २१- श्री शिवाजी शिक्षा संस्था द्वारा संचालित व डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ द्वारा संलग्न शिवाजी उद्यानविद्या महाविद्यालय के उद्यानविद्या पदवी के अंतिम वर्ष के विद्यार्थी अमर थोटे, विक्रांत काले, भारत डोकेकर प्रशित इंगले, ओमप्रकाश जाभेकर, लक्ष्मीनारायण अटमबकम की ओर से मांजरखेड में गांडुल खाद मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया.
इस समय गांव के किसानों को गांव के पास गांडुल खाद प्रकल्प में जाकर गांडुल खाद कैसे बनाए? गांडुल खाद निर्मिती प्रक्रिया, गांडुल खाद निर्माण करते समय सावधानी बरतने, गांडुल खाद उपयोग करने के फायदे क्या है. गांडुल खाद किसानों का मित्र कैसे ऐसे अनेक मुद्दे पर मार्गदर्शन किया गया.
इस समय किसानों को अनेक प्रश्नों के उत्तर मिले. ग्रामीण उद्यानविद्या कार्यानुभव कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य शशांक देशमुख के नेतृत्व मेंं उद्यानविद्या विभाग प्रमुख मीरा ठोके, मुद विज्ञान विभाग के प्रा. प्रयेश देशमुख, कीटकशास्त्र विभाग की कल्पना पाटिल, वनस्पति रोगशास्त्र विभाग के प्रा. हरीश फरकाडे, कृषि अर्थशास्त्र विभाग की प्रा. जयश्री कडू, फलशास्त्र विभाग की प्रा. नीरज निस्ताने के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ.