फ्लॅट किराए से लेने हेतु स्वयं को पुलिस अधिकारी बताकर
बैंक अकाऊंट से ऑनलाईन 50 हजार रुपए निकाले
अमरावती/दि.6- सिटी कोतवाली पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले मांगीलाल प्लॉट में फिर्यादी ने फ्लैट किराये पर देने के लिे वेबसाईट पर ऑनलाईन विज्ञापन दिया था. पश्चात आरोपी मोबाईलधारक ने सीआरएसएफ सब इन्स्पेक्टर है, ऐसी झूठी जानकारी दे फिर्यादी को तीन महीने का किराया भेजता हूं, इसके लिए अकाऊंट नंबर मांगा. फिर्यादी ने अपने कागज पत्र देते ही आरोपी ने बैंक खाते से ऑनलाईन 50 हजार रुपए गायब कर दिये.
फिर्यादी नितीन देवराव बिजवे (63, मांगीलाल प्लॉट कैम्प) का आयसीआय बैंक अमरावती में बचत खाता है. उस खाते पर उनका मोबाइल नंबर रजिस्टर है. फिर्यादी नितीन बिजवे ने फ्लॅट क्रमांक 401 सहयोग सदन, एलआयसी कार्यालय के पास, श्रीकृष्ण पेठ अमरावती यह किराये से देने की जानकारी वेबसाइट पर डाली थी. पश्चात फिर्यादी यह मांगीलाल प्लॉट स्थित घर में था, तभी आरोपी मोबाइलधारक ने उनसे संपर्क साधकर अनिकेत विजय कालभोर (पुणे) सीआयएसएफ में सबइन्स्पक्टर होने की झूठी जानकारी दी व वॉट्सअॅप द्वारा उनका आधार कार्डव सीआयएसएफ का पहचान पत्र भेजा. आरोपी को फिर्यादी का फ्लॅट किराए से लेना है, ऐसा बताया. किराए की तीन महीने की रकम एडवांस भेजता हूं, ऐसा कहकर फियादी को उसका गुगल पे का अकाऊंट नंबर डालने कहा. पश्चात उनके गुगल पे अकाऊंट से आयसीआयसी बैंक खाते से 50 हजार रुपे ऑनलाईन ट्रान्सफर कर लिये. इस घटना की जानकारी फिर्यादी को मिलते ही उन्होंने सायबर सेल पुलिस स्टेशन में शिकायत की. पुलिस ने इस बाबत जांच कर अज्ञात के खिलाफ दफा 420 सहकलम 66 ड के तहत अपराध दर्ज किया है. इस मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक सुमेध सोनोने कर रहे हैं.