* पूर्व मंत्री प्रवीण पोटे करेगें स्पर्धा का उद्घाटन
*जिला मराठी पत्रकार भवन में आयोजन समिती ने दी जानकारी
अमरावती/दि.6– दि अशोका बुध्दिस्ट फॉउंडेशन अमरावती की ओर से हर वर्ष वर्षावास समापन समारोह कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाता है. जिसके चलते शहर में मंगलवार 7 से 12 नवंबर के बीच समारोपीय कार्यक्रम में विभिन्न आयोजन लेने की जानकारी पत्रपरिषद में फॉउंडेशन के सदस्यो नें दी.
स्थानीय वॉलकट कम्पॉऊंड स्थित जिला मराठी पत्रकार भवन में आयोजित पत्रपरिषद में जानकारी देते हुए फॉऊंडेशन के सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वर्षावास समापन समारोह कार्यक्रम भव्य स्तर पर मनाया जा रहा है. जिसमें कल 7 नवंबर को यशोदा नगर एमआईडीसी रोड स्थित सखा मंगलम में सुबह 11 से 5 बजे तक राज्यस्तरीय वकृत्व स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है. जिसका उद्घाटन पूर्व मंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटील के हाथों किया जाएगा. इस स्पर्धा में सहभागी होने वाले विजेता स्पर्धकों को प्रथम 10 हजार, व्दितीय 5 हजार, तृतीय 3 हजार सहित प्रत्येक तीन स्पर्धकों को प्रोत्साहन स्वरुप 1 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. 8 नवंबर को सुबह 11 बजे से 5 बजे तक संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इस सम्मेलन में प्रमुख अतिथी के रुप में विधायक सुलभा खोडके को आमंत्रित किया गया है.
कार्यक्रम के दौरान महिलाओं में छुपे हुए गुणों को अच्छा मंच प्रदान करने का प्रयास किया गया है. 9 नवंबर को दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक राज्य स्तरीय सामुहिक व ऐकल नृत्य स्पर्धा का आयोजन सांस्कृतिक भवन मे आयोजित किया जा रहा है. जिसमें प्रथम,व्दितीय, तृतीय व प्रोत्साहन पुरस्कार के रुप में नगद राशि विजेताओं को दी जाएगी. नृत्य स्पर्धा के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में दर्यापुर के विधायक बलवंत वानखडे, व वंचित आघाडी के प्रदेशयुवा अध्यक्ष निलेश विश्वकर्मा प्रमुखता से उपस्थित रहेगे. 10 नवंबर को शाम 6 बजे आनंदकुटी ज्ञानोदय बुध्द विहार से महात्मा फुले नगर, नवसारी परिसर से भव्य धम्म रैली का आयोजन किया गया है. 11 नवंबर को सुबह 10 बजे नवसारी स्थित बुध्द विहार के प्रांगण में रक्तदान व रोग निदान शिवीर का आयोजन किया जा रहा है. शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक पुरी रात अखिल भारतीय भिक्खू संघ की उपस्थिती में महापरित्रणपाठ किया जाएगा. 12 नवंबर को सुबह 8 बजे भिक्खु संघ को भोजनदान, 11 बजे संघदान तथा दोपहर 2 बजे कार्यक्रम का समापन समाजिक कार्यो में अपना योगदान देने वाले समाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मान पत्र देकर किया जाएगा. इस वर्ष फॉउंडेशन की ओर से पूर्व मनपा उपायुक्त तथा बौध्द धम्म प्रचार समिती भीम टेकडी अध्यक्ष धनश्याम आकोडे को भिक्खू की प्रमुख उपस्थिती में धम्म गौरव पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया जा रहा है. पुरस्कार स्वरुप 10 हजार रुपये व स्मृती चिन्ह, शाल पुष्प गुच्छ भेंट दिया जाएगा. इन सभी आयोजनों को सफल बनाने का आवाहन भदन्त श्रीपाद स्थावीर, प्रा. दिनकर तुरकाने, ओमकार वानखडे, अजय तायडे, धमदास मुंदरके, निखील थोरात, सागर वसुकर, आदित्य रामटेके, विकास धंदर, हिमांशु पाटील व आयोजन समिती सदस्यों ने किया है.