अमरावती

पार्षद गोंडाणे के प्रयास से अग्नीशमन कर्मचारियों को मिला पूर्ण समय वेतन

अमरावती/दि.18 – कुए में गिरे चार वर्षीय बालक समेत उसके पिता को मात्र कुछ मिनटों में कुए से सही सलामत बाहर निकालने वाले मनपा के अग्नीशमन दल के कंत्राटी कर्मचारियों को अब पूर्ण समय वेतन मिलेगा, इसके लिए पार्षद अजय गोंडाणे ने लगातार डेढ साल से मनपा में प्रयास किये थे. मंगलवार को हुुई आम सभा में इस मुद्दे को उठाने के बाद मनपा की आमसभा ने अग्नीशमन दल के कंत्राटी कर्मचारियों को पूर्ण समय वेतन देने का प्रस्ताव पारित किया है.
मनपा के अग्नीशमन विभाग में 18 कंत्राटी कर्मचारी कार्यरत है. उनके पास से पूर्ण समय काम व आधा समय का वेतन दिया जाता है. चार साल से यह कंत्राटी कामगार साडे छह हजार पर कार्यरत है. उन्होंने अपने चार वर्ष के कार्यकाल में कई बार सम्मानजनक कार्य किये है. इसी में 14 मार्च को गाडगे नगर परिसर में खेलते हुए मनस्व मानकर यह कुए में गिर गया था. उसे बाहर निकालने के लिए उसके पिता ने भी कुए में छलांग लगाई. दोनों कुए में फंस गए तब मात्र कुछ मिनट में मनपा का अग्नीशमन दल घटनास्थल पहुंचा और उन्होंने उन पिता, पुत्र को सही सलामत बाहर निकालने में सफलता हासिल की.उनके अभिनंदन का प्रस्ताव मनपा की आमसभा में विलास इंगोले ने रखा. इसपर पार्षद अजय गोंडाणे ने अभिनंदन करना ही हो तो उन्हें पूरे समय का वेतन दो, इस तरह की मांग सभागृह में की. यह विषय पिछले डेढ साल से मनपा प्रशासन के पास पार्षद गोंडाणे लगातार उठा रहे है. मंगलवार को हुई आमसभा में उन्हाेंंने इस कंत्राटी कर्मचारियों व्दारा किये गए सम्मानजनक कार्यों का पाढा सभागकृह में पढा. कुछ वर्ष पहले बोरगांव में लिफ्ट में फंसे तीन लडकों को सही सलामत बाहर निकालने में मनपा के अग्नीशमन दल को सफलता मिली थी. विद्युत डीपी को जब आग लगी तब इन्हीं कर्मचारियों ने इस आग को नियंत्रण में लाकर बडा अनर्थ टल गया. उसके बाद गाडगे नगर परिसर में 70 फीट गहरे कुए में गिरे बालक और उसके पिता को सही सलामत बाहर निकालने में अग्नीशमन दल को सफलता मिली. गोंडाणे व्दारा उठाये गए इस मुद्दे पर सभागृह में सभी ने अपनी राय उन्हीें के पक्ष में रखी. जिससे अब अग्नीशमन दल के कंत्राटी कर्मचारियों को पूर्ण समय वेतन मिलेगा.

Related Articles

Back to top button